White जय श्री राम राम , तुम सदा राम ही रहें , अपन | हिंदी भक्ति Video

"White जय श्री राम राम , तुम सदा राम ही रहें , अपने नाम को साकार करने , न जाने कितने दुःख सहे ; अगर तुम भी अपनी मर्यादा खोते , तो आज धरा पर राम कहा होते ; पुरुषो में उत्तम तुम ही कहे जाते हो , शबरी की अश्रुधार बन बहे जाते हो , वो राम और आज के रामों में कितनी भिन्नता है , आज के हर रिश्तों में लालच और खिन्नता है , प्रेमाकुल सह्रदय उदारता तब , गंगधार सी बहती थी , अपनी ख़ुशी से आगे बढ़कर , अपनों की ख़ुशी रहती थी , आज हर और स्वार्थ , छल कपट लोभ है , इसलिए देखो हर और कितना छोभ है ; अब भाई-भाई में वो प्रेम कहा , ममता तो है पर वो ममत्व कहा , प्रेम में प्रेमत्व कहा , पौरुष में पुरुषत्व कहा . हे राम , पुन: अवतरित हो जाओ , इस जग को रिश्तो की परिभाषा समझाओ ! ©Rajesh Raana "

White जय श्री राम राम , तुम सदा राम ही रहें , अपने नाम को साकार करने , न जाने कितने दुःख सहे ; अगर तुम भी अपनी मर्यादा खोते , तो आज धरा पर राम कहा होते ; पुरुषो में उत्तम तुम ही कहे जाते हो , शबरी की अश्रुधार बन बहे जाते हो , वो राम और आज के रामों में कितनी भिन्नता है , आज के हर रिश्तों में लालच और खिन्नता है , प्रेमाकुल सह्रदय उदारता तब , गंगधार सी बहती थी , अपनी ख़ुशी से आगे बढ़कर , अपनों की ख़ुशी रहती थी , आज हर और स्वार्थ , छल कपट लोभ है , इसलिए देखो हर और कितना छोभ है ; अब भाई-भाई में वो प्रेम कहा , ममता तो है पर वो ममत्व कहा , प्रेम में प्रेमत्व कहा , पौरुष में पुरुषत्व कहा . हे राम , पुन: अवतरित हो जाओ , इस जग को रिश्तो की परिभाषा समझाओ ! ©Rajesh Raana

#ramnavmi

People who shared love close

More like this

Trending Topic