White "माँ" मेरे अस्तित्व की सृजनकर्ता हो तुम, | हिंदी Love

"White "माँ" मेरे अस्तित्व की सृजनकर्ता हो तुम, मुझे इस अद्भुत दुनिया में लाया तुमने, मेरी रक्षक बन खड़ी रही हर पल, धूप छाव में तत्पर रह सहेजा तुमने, लड़खड़ाते हुए मेरे नन्हें कदमों को, मार्गदर्शक बन संभाला तुमने, मुझे प्रवीण और प्रखर बनाकर, संस्कारो से मुझे सिंचित किया, मेरी हर प्रयास को परख कर, मुझे सस्नेह प्रोत्साहित किया, धन्य हो तुम जननी मेरी, मुझे उज्ज्वल भविष्य दिया, सत सत नमन करती हूं तुम्हें, मुझे निःस्वर्थ इतना स्नेह दिया। ©Dt Sapna Nova "

White "माँ" मेरे अस्तित्व की सृजनकर्ता हो तुम, मुझे इस अद्भुत दुनिया में लाया तुमने, मेरी रक्षक बन खड़ी रही हर पल, धूप छाव में तत्पर रह सहेजा तुमने, लड़खड़ाते हुए मेरे नन्हें कदमों को, मार्गदर्शक बन संभाला तुमने, मुझे प्रवीण और प्रखर बनाकर, संस्कारो से मुझे सिंचित किया, मेरी हर प्रयास को परख कर, मुझे सस्नेह प्रोत्साहित किया, धन्य हो तुम जननी मेरी, मुझे उज्ज्वल भविष्य दिया, सत सत नमन करती हूं तुम्हें, मुझे निःस्वर्थ इतना स्नेह दिया। ©Dt Sapna Nova

#mothers_day

People who shared love close

More like this

Trending Topic