*मैं साक्षी हूँ* मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम

"*मैं साक्षी हूँ* मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का , अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का । राम की धुन में रमी मेरी हर रात हैं , वर्षो बुने सपनों की यह सौगात हैं । अवध नगरी में वही सर्यु घाट हैं , जो प्रभु श्री राम का इतिहास हैं । सबरी के बैरो में मिठास हैं , अहल्या के भक्ती में भी आस हैं , 14 दा साल वनवास में भी अजीब रास हैं , और भरत को देखो चर्ण पादुका पर भी विश्वास हैं । ना कभी हुआ और ना कभी होगा ,एैसा यह इतिहास हैं , हर हिन्दू को श्री राम पर विश्वास हैं ।। मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का , अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का ।"

 *मैं साक्षी हूँ*

मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का ,
अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का ।

राम की धुन में रमी मेरी हर रात हैं ,
वर्षो बुने सपनों की यह सौगात हैं ।
अवध नगरी में वही सर्यु घाट हैं , जो प्रभु श्री राम का इतिहास हैं ।

सबरी के बैरो में मिठास हैं , अहल्या के भक्ती में भी आस हैं ,
14 दा साल वनवास में भी अजीब रास हैं , और भरत को देखो चर्ण पादुका पर भी विश्वास हैं ।
ना कभी हुआ और ना कभी होगा ,एैसा यह इतिहास हैं ,
हर हिन्दू को श्री राम पर विश्वास हैं ।।

मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का ,
अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का ।

*मैं साक्षी हूँ* मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का , अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का । राम की धुन में रमी मेरी हर रात हैं , वर्षो बुने सपनों की यह सौगात हैं । अवध नगरी में वही सर्यु घाट हैं , जो प्रभु श्री राम का इतिहास हैं । सबरी के बैरो में मिठास हैं , अहल्या के भक्ती में भी आस हैं , 14 दा साल वनवास में भी अजीब रास हैं , और भरत को देखो चर्ण पादुका पर भी विश्वास हैं । ना कभी हुआ और ना कभी होगा ,एैसा यह इतिहास हैं , हर हिन्दू को श्री राम पर विश्वास हैं ।। मैं साक्षी हूँ राम अवतार का, राम जन्मभूमि शिलान्यास का , अव्धपुरी के राम के गृहवास का, और भारत के बदले इतिहास का ।

मैं साक्षी हूँ
#राम #काव्य #अयोध्या #राममंदिर

People who shared love close

More like this

Trending Topic