White .....जीवन की सबसे महंगी खुशी घर के एक प्रसन् | हिंदी विचार Video

"White .....जीवन की सबसे महंगी खुशी घर के एक प्रसन्नतापूर्ण वातावरण मे ही पनपती है! नहाए धोए हरि मिले तो मैं नहाऊ सौ बार, हरि तो मिले निर्मल हृदय से प्यारे मन का मेल उतार .....जीवन में जो बदला जा सकता है, उसे बदलना चाहिए और जो बदला नहीं जा सकता है, उसे स्वीकारना चाहिए l वहम (बहम) था कि सारा बाग अपना है:: तूफान के बाद पता चला सूखे पत्तों पर भी हक हवाओं का है ..... दुनिया को डूबाने की ताकत रखने वाला समुद्र भी तेल की एक बूंद को नहीं डूबो पाता है l "अच्छाइयाँ" हम में नहीं बल्कि हमें देखने वालों में होती हैं वरना कैसे कोई एक इंसान किसी के लिए "दोषों का भंडार" और किसी के लिए "अच्छाइयों का खज़ाना" हो सकता है। .....जीवन में हमें अपनी अच्छाइयों को सिद्ध करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि हमारे व्यक्तित्व में कुछ खास होगा तो समय हमारा मूल्य स्वयं बता देगा .....जीवन में रिश्तों के मायाजाल में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा रखना चाहिए जो सीख भले ही कड़वी देता है परन्तु परेशानी में वो ठंडी छाव तो देता है l ©Riya Tak "

White .....जीवन की सबसे महंगी खुशी घर के एक प्रसन्नतापूर्ण वातावरण मे ही पनपती है! नहाए धोए हरि मिले तो मैं नहाऊ सौ बार, हरि तो मिले निर्मल हृदय से प्यारे मन का मेल उतार .....जीवन में जो बदला जा सकता है, उसे बदलना चाहिए और जो बदला नहीं जा सकता है, उसे स्वीकारना चाहिए l वहम (बहम) था कि सारा बाग अपना है:: तूफान के बाद पता चला सूखे पत्तों पर भी हक हवाओं का है ..... दुनिया को डूबाने की ताकत रखने वाला समुद्र भी तेल की एक बूंद को नहीं डूबो पाता है l "अच्छाइयाँ" हम में नहीं बल्कि हमें देखने वालों में होती हैं वरना कैसे कोई एक इंसान किसी के लिए "दोषों का भंडार" और किसी के लिए "अच्छाइयों का खज़ाना" हो सकता है। .....जीवन में हमें अपनी अच्छाइयों को सिद्ध करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि हमारे व्यक्तित्व में कुछ खास होगा तो समय हमारा मूल्य स्वयं बता देगा .....जीवन में रिश्तों के मायाजाल में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा रखना चाहिए जो सीख भले ही कड़वी देता है परन्तु परेशानी में वो ठंडी छाव तो देता है l ©Riya Tak

# जीवन के रहस्य

People who shared love close

More like this

Trending Topic