बनाया है मुसव्विर ने हसीं शहकार औरत को । अलग पहचा | हिंदी शायरी Video

"बनाया है मुसव्विर ने हसीं शहकार औरत को । अलग पहचान देता है कहानी-कार औरत को।। वो माँ हो बहन बीवी या कि बेटी हो सुनो लोगो । हर इक किरदार में रक्खा गया ग़म-ख़्वार औरत को ।। यही सच-मुच बना देगी तेरे घर को हसीं जन्नत । ज़रा तुम प्यार से करना कभी सरशार औरत को ।। फिर इक दिन उन की क़िस्मत में लिखी जाती है रुस्वाई । ज़माने में समझते हैं जो कारोबार औरत को ।। उसी का रूप धारे फिर रही हैं कुछ चुड़ैलें भी। मैं औरत ही नहीं कहता किसी मक्कार औरत को।। सलाम उन औरतों पर जो कि माएँ हैं शहीदों की । सलामी पेश करता हूँ मैं सौ सौ बार औरत को।। ©hasnein zulfeqar "

बनाया है मुसव्विर ने हसीं शहकार औरत को । अलग पहचान देता है कहानी-कार औरत को।। वो माँ हो बहन बीवी या कि बेटी हो सुनो लोगो । हर इक किरदार में रक्खा गया ग़म-ख़्वार औरत को ।। यही सच-मुच बना देगी तेरे घर को हसीं जन्नत । ज़रा तुम प्यार से करना कभी सरशार औरत को ।। फिर इक दिन उन की क़िस्मत में लिखी जाती है रुस्वाई । ज़माने में समझते हैं जो कारोबार औरत को ।। उसी का रूप धारे फिर रही हैं कुछ चुड़ैलें भी। मैं औरत ही नहीं कहता किसी मक्कार औरत को।। सलाम उन औरतों पर जो कि माएँ हैं शहीदों की । सलामी पेश करता हूँ मैं सौ सौ बार औरत को।। ©hasnein zulfeqar

#womeninternational womens day special

People who shared love close

More like this

Trending Topic