White उदास हाथों पे शूख मेहंदी रचा रही है वो अपन | हिंदी Shayari Video

"White उदास हाथों पे शूख मेहंदी रचा रही है वो अपने हाथों से अपनी मय्यत सजा रही है वह निम पागल सी एक लड़की हमारी खातिर ज़माने भर की अज़ियतें सर उठा रही है ज़मीन वालों ने उसपे जो आसमाँ गिराए वो छत पर बैठी खुदा को किस्सा सुना रही है तमाम कॉलेज में ऐसा लड़का कोई नहीं है वो मुझ पर शर्तें सहेलियों से लगा रही है वो मेरी आँखों के सदके अपनी तमाम हस्ती बेगैर सोचे बेगैर समझे लुटा रही है बता रही है उदासियों के वो असल मायने वो अपने बच्चों को मेरी ग़ज़लें सुना रही है बेगैर तेरे हमारा जीना है कैसा जीना? वो रोते रोते चिराग-ए-हस्ती बुझा रही है खोतूत जिन को समझ रही है वह सिर्फ़ कागज खोतूत कब, वो तो एक ज़माना जला रही है वो लिख रही है मुहब्बतों पे कहानी नाज़ुक मगर नतीजा वो बार-ए - दिगर मिटा रही है ©(Nazuk nazuk ) "

White उदास हाथों पे शूख मेहंदी रचा रही है वो अपने हाथों से अपनी मय्यत सजा रही है वह निम पागल सी एक लड़की हमारी खातिर ज़माने भर की अज़ियतें सर उठा रही है ज़मीन वालों ने उसपे जो आसमाँ गिराए वो छत पर बैठी खुदा को किस्सा सुना रही है तमाम कॉलेज में ऐसा लड़का कोई नहीं है वो मुझ पर शर्तें सहेलियों से लगा रही है वो मेरी आँखों के सदके अपनी तमाम हस्ती बेगैर सोचे बेगैर समझे लुटा रही है बता रही है उदासियों के वो असल मायने वो अपने बच्चों को मेरी ग़ज़लें सुना रही है बेगैर तेरे हमारा जीना है कैसा जीना? वो रोते रोते चिराग-ए-हस्ती बुझा रही है खोतूत जिन को समझ रही है वह सिर्फ़ कागज खोतूत कब, वो तो एक ज़माना जला रही है वो लिख रही है मुहब्बतों पे कहानी नाज़ुक मगर नतीजा वो बार-ए - दिगर मिटा रही है ©(Nazuk nazuk )

#milan_night nazuk

People who shared love close

More like this

Trending Topic