चांद कहता है कई बार मुझे ये चहरे पर कैसी उदासी है | हिंदी कविता

"चांद कहता है कई बार मुझे ये चहरे पर कैसी उदासी है मैं मुस्कुरा जाती हूं यू ही और कहती हूं कहा उदासी है वो कहता है देखी मैंने कई बार वो तेरी मुस्कुराहट में भी क्या बात हैं जो तुझे खुद से ही नहीं बतानी है मैंने कहा हर किस्से की एक कहानी है बस कुछ कहानियां खुद से भी नहीं बतानी है चांद मुस्कुरा कर बोला तू तो बड़ी निराली है तेरी हर बात में एक किस्सा और कहानी है मैं थी अनजान इस बात से की चांद की भी तो चांदनी है अब उसे कहा मेरे किस्से की कहानियां जाननी है वो जाते जाते फिर बोला क्या बात है जो चेहरे पर उदासी है मैं मुस्कुरा कर बोली बताओ जरा कहा उदासी है😊 ©writing lover"

 चांद  कहता है कई बार मुझे ये चहरे पर कैसी उदासी है
मैं मुस्कुरा जाती हूं यू ही और कहती हूं कहा उदासी है
वो कहता है देखी मैंने कई बार वो तेरी मुस्कुराहट में भी
क्या बात हैं जो तुझे खुद से ही नहीं बतानी है
मैंने कहा हर किस्से की एक कहानी है
बस कुछ कहानियां खुद से भी  नहीं बतानी है
चांद  मुस्कुरा कर बोला तू तो बड़ी निराली है
तेरी हर बात में एक किस्सा और कहानी है 
मैं थी अनजान इस बात से की चांद की भी तो चांदनी है
अब उसे कहा मेरे किस्से की कहानियां जाननी है
वो जाते जाते फिर बोला क्या बात है जो चेहरे पर उदासी है
मैं मुस्कुरा कर बोली बताओ जरा कहा उदासी है😊

©writing lover

चांद कहता है कई बार मुझे ये चहरे पर कैसी उदासी है मैं मुस्कुरा जाती हूं यू ही और कहती हूं कहा उदासी है वो कहता है देखी मैंने कई बार वो तेरी मुस्कुराहट में भी क्या बात हैं जो तुझे खुद से ही नहीं बतानी है मैंने कहा हर किस्से की एक कहानी है बस कुछ कहानियां खुद से भी नहीं बतानी है चांद मुस्कुरा कर बोला तू तो बड़ी निराली है तेरी हर बात में एक किस्सा और कहानी है मैं थी अनजान इस बात से की चांद की भी तो चांदनी है अब उसे कहा मेरे किस्से की कहानियां जाननी है वो जाते जाते फिर बोला क्या बात है जो चेहरे पर उदासी है मैं मुस्कुरा कर बोली बताओ जरा कहा उदासी है😊 ©writing lover

#एक_मुलाकात_चांद_से

People who shared love close

More like this

Trending Topic