जो आया है उससे जाना है मृत्यु कि दूनिया है मृत्यु | हिंदी Poetry

"जो आया है उससे जाना है मृत्यु कि दूनिया है मृत्यु तो पाना है तो फिर क्यों बे वजह अहंकार और क्यों सब से आगे खुदको दिखाना है कर्म से फल है अच्छा या बुरा फल तो पाना है जब जाने का वक्त होगा तब ये दौलत ये दुनिया ये लोभ ये माया न होगी सिर्फ कर्म होगा और तुम्हारा धर्म होगा पुण्य होगा और फिर उसी से तुम्हारी मृत्यु के बाद का कल होगा ©rooh@kk"

 जो आया है उससे जाना है
 मृत्यु कि दूनिया है मृत्यु तो पाना  है
 तो फिर क्यों बे वजह अहंकार और क्यों सब से आगे खुदको दिखाना  है
 कर्म से फल है अच्छा या बुरा फल तो पाना है
 जब जाने का वक्त होगा तब ये दौलत ये दुनिया
 ये लोभ ये माया न होगी 
 सिर्फ कर्म होगा और तुम्हारा धर्म होगा पुण्य होगा और
 फिर उसी से तुम्हारी मृत्यु के बाद का कल होगा

©rooh@kk

जो आया है उससे जाना है मृत्यु कि दूनिया है मृत्यु तो पाना है तो फिर क्यों बे वजह अहंकार और क्यों सब से आगे खुदको दिखाना है कर्म से फल है अच्छा या बुरा फल तो पाना है जब जाने का वक्त होगा तब ये दौलत ये दुनिया ये लोभ ये माया न होगी सिर्फ कर्म होगा और तुम्हारा धर्म होगा पुण्य होगा और फिर उसी से तुम्हारी मृत्यु के बाद का कल होगा ©rooh@kk

#yogaday #yogaday #Nojoto #nojoto❤ #nojotohindi #nojotopoetry #writing #Poet

People who shared love close

More like this

Trending Topic