Red sands and spectacular sandstone rock formation | English Life Vide

"Red sands and spectacular sandstone rock formations एक अकेला पन है जिंदगी की दराज पर , जिसे भरने का दिल नहीं करता, भरना चाहे भी तो कैसे भरें, कम्बख़त कोई जायज़ जज़्बात नहीं मिलता। यारो के यार हैं ये दुनिया वाले, सब फ़िज़ूल की बातें हैं, एक कंगाल को खुद के साये का दीदार नहीं मिलता। काफी मामूली ख्वाहिशे हैं इस दिल कि, एक दिलदार, परिवार, और कुछ खास यार, इनको कमाने में जो जज़्बात खर्च किए, उन जज़्बातो का हिसाब नहीं मिलता। मिला है तो नामुकमम्ल मोहब्बत का ताज, कंगाली का राज, और दबी सहमी हुई आवाज़, जो न तो महबूब का साथ दे सकी, न अपनों कि उम्मीदो को पूरा कर सकी, शायद इसीलिए मेरी तकदीर ने इस खालीपन को मेरी जिंदगी की दराज पर बनाया, है मालूम उस परवरदिगार को, कि उसका ये नाकामयाब बाशिंदा इस खालीपन को भर नहीं सकता, कम से कम इसे भरने की कोशिश तो कर ही है सकता । ~ डॉ कर्णदीप मिश्रा ©Rishabh Mishra "

Red sands and spectacular sandstone rock formations एक अकेला पन है जिंदगी की दराज पर , जिसे भरने का दिल नहीं करता, भरना चाहे भी तो कैसे भरें, कम्बख़त कोई जायज़ जज़्बात नहीं मिलता। यारो के यार हैं ये दुनिया वाले, सब फ़िज़ूल की बातें हैं, एक कंगाल को खुद के साये का दीदार नहीं मिलता। काफी मामूली ख्वाहिशे हैं इस दिल कि, एक दिलदार, परिवार, और कुछ खास यार, इनको कमाने में जो जज़्बात खर्च किए, उन जज़्बातो का हिसाब नहीं मिलता। मिला है तो नामुकमम्ल मोहब्बत का ताज, कंगाली का राज, और दबी सहमी हुई आवाज़, जो न तो महबूब का साथ दे सकी, न अपनों कि उम्मीदो को पूरा कर सकी, शायद इसीलिए मेरी तकदीर ने इस खालीपन को मेरी जिंदगी की दराज पर बनाया, है मालूम उस परवरदिगार को, कि उसका ये नाकामयाब बाशिंदा इस खालीपन को भर नहीं सकता, कम से कम इसे भरने की कोशिश तो कर ही है सकता । ~ डॉ कर्णदीप मिश्रा ©Rishabh Mishra

#जिदंगी

People who shared love close

More like this

Trending Topic