जो हाल ए दिल इधर रहा है, क्या, उसका भी हुआ होगा | हिंदी कविता Video

"जो हाल ए दिल इधर रहा है, क्या, उसका भी हुआ होगा ? न जाने कैसे गुजरा ? हर लम्हा ! इससे जुड़ा, '' दर्द का साया'' है । दिन के प्रहर तो यादों में गुजर गये , रजनी उसके ख़्वाब ले आई, रात्रि में मिला, मुझसे उसका साया है । ख्वाबों में ,अपने आप को पाया है , ना जाने क्यों मन मेरा भरमाया है ? दूर है ,वो करीब नहीं , बढ़ता गया क्यों ?यह दर्द का साया है । ©Laxmi Tyagi "

जो हाल ए दिल इधर रहा है, क्या, उसका भी हुआ होगा ? न जाने कैसे गुजरा ? हर लम्हा ! इससे जुड़ा, '' दर्द का साया'' है । दिन के प्रहर तो यादों में गुजर गये , रजनी उसके ख़्वाब ले आई, रात्रि में मिला, मुझसे उसका साया है । ख्वाबों में ,अपने आप को पाया है , ना जाने क्यों मन मेरा भरमाया है ? दूर है ,वो करीब नहीं , बढ़ता गया क्यों ?यह दर्द का साया है । ©Laxmi Tyagi

#Tulips
# दर्द का साया

People who shared love close

More like this

Trending Topic