हर तरफ गमों का साया है फिर भी हमें मुस्कुराना है ए | English Life

"हर तरफ गमों का साया है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है बाईबल, क़ुरआन गीता में भी सबने यही बताया है एक दिन आपको आना और एक दिन वापस जाना है माना जाने का तरीका बहुत भयावह है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है मोह ममता दया ये भावनाएँ जरुरी है पर इन भावनाओं से न किसी को कमजोर न लापरवाह बनाना है अपनी परवाह खुद करो खुद का ख्याल खुद ही रखना सीखो सबके अंतर्मन में जीने की चाह बढ़ाना है माना थोड़ा मुशकिल ये कर पाना है थोड़ा मुशकिल इस दौर से लड़ पाना है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है .............✍आकांझा ©Akanksha Kumari"

 हर तरफ गमों का साया है
फिर भी हमें मुस्कुराना है
एक दूजे को डराना नहीं
सबकी हिम्मत बढ़ाना है

बाईबल, क़ुरआन गीता में भी
सबने यही बताया है
एक दिन आपको आना और
एक दिन वापस जाना है
माना जाने का तरीका बहुत भयावह है
फिर भी हमें मुस्कुराना है
एक दूजे को डराना नहीं
सबकी हिम्मत बढ़ाना है

मोह ममता दया ये भावनाएँ जरुरी है
पर इन भावनाओं से 
न किसी को कमजोर
न लापरवाह बनाना है
अपनी परवाह खुद करो
खुद का ख्याल खुद ही रखना सीखो
सबके अंतर्मन में जीने की चाह बढ़ाना है
माना थोड़ा मुशकिल ये कर पाना है
थोड़ा मुशकिल इस दौर से लड़ पाना है
फिर भी हमें मुस्कुराना है
एक दूजे को डराना नहीं
सबकी हिम्मत बढ़ाना है
          .............✍आकांझा

©Akanksha Kumari

हर तरफ गमों का साया है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है बाईबल, क़ुरआन गीता में भी सबने यही बताया है एक दिन आपको आना और एक दिन वापस जाना है माना जाने का तरीका बहुत भयावह है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है मोह ममता दया ये भावनाएँ जरुरी है पर इन भावनाओं से न किसी को कमजोर न लापरवाह बनाना है अपनी परवाह खुद करो खुद का ख्याल खुद ही रखना सीखो सबके अंतर्मन में जीने की चाह बढ़ाना है माना थोड़ा मुशकिल ये कर पाना है थोड़ा मुशकिल इस दौर से लड़ पाना है फिर भी हमें मुस्कुराना है एक दूजे को डराना नहीं सबकी हिम्मत बढ़ाना है .............✍आकांझा ©Akanksha Kumari

Give Your Opinion...Like Comment Share Follow Keepsupport Appreciate
#जिदंगी_से_जंग_जीत_लेंगे_हम #patience #Courage #fighttogether #smileeveryday #Nojoto #Nojotoindia #SpeakUp
#covidindia Yadav Ravi Bhavna official Ambika Jha lekhak sandesh dhyan mira Nojoto

People who shared love close

More like this

Trending Topic