KP NEWS HD कंवरपाल प्रजापति समाज ओबीसी for the ©क

"KP NEWS HD कंवरपाल प्रजापति समाज ओबीसी for the ©कंवरपाल प्रजापति टेलर"

 KP NEWS HD कंवरपाल प्रजापति समाज ओबीसी for the

©कंवरपाल प्रजापति टेलर

KP NEWS HD कंवरपाल प्रजापति समाज ओबीसी for the ©कंवरपाल प्रजापति टेलर

इन नए स्मार्ट क्लासों में शिक्षक बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें इसके लिए निपुण भारत मिशन के तहत अपर प्राइमरी स्कूलों के इन सभी शिक्षकों को अगले सप्ताह से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अपर प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट क्लास की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश को प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए इसके 2.38 लाख शिक्षकों को अगले माह शिक्षक दिवस के अवसर पर चरणबद्ध तरीके से टैबलेट देने का निर्णय किया है।

विभाग की ओर से इसके लिए प्रदेश के 22,260 अपर प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की तैयारियां भी शुरू करा दी गई है। साथ ही स्मार्ट क्लास निर्बाध रूप से संचालित हो इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण की तैयारियों को भी अन्तिम रूप दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए चयनित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

दूसरी तरफ टैबलेट क्रय की निविदा प्रक्रिया भी पूरी कराकर आगे की तैयारियां शुरू करा दी गई है। साथ ही प्रदेश के 3176 अपर प्राइमरी स्कूलों व 880 विकासखंडों में इसी साल शासन की निधि से आईसीटी लैब तैयार कराए जा रहे हैं।

People who shared love close

More like this

Trending Topic