हाँ मैं वही बेटा हूँ जो किसी बाप का बुढापे का सहार | हिंदी कविता Video

"हाँ मैं वही बेटा हूँ जो किसी बाप का बुढापे का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो किसी माँ का आंखों का तारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसके लिए कितनी बेटियों का बली चढाया गया जन्म से पहले ही पापी मैं बनाया गया हाँ मैं वही बेटा हूँ जो पाप लेकर पैदा हुआ हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो बेटियों का हक छीन लेता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो माँ की ममता छीन लेता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो पिता की साया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी माँ की दूख हरने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने पिता का बोझ कम करने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने कूल का मान बढाने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने कूल का नाम जीवित रखने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी माँ की आंखों का तारा हूँ जो अपने पिता का सहारा हूँ जो अपने बहनों का भाई दूलारा हूँ जो अपने दादी का पोता राजदूलारा हूँ जो अपने दादा का खानदान का नाम रौशन करने का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ.... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो हर रूप में एक स्त्री का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो हर बार तिरस्कार का प्याला पीकर भी मदहोश होकर न्यारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी सोलह की उम्र में ही बडे़ भाई से पिता का फर्ज निभाता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसकी कलाई सुनी रह जाने पर अपनी आँखों को सुना रखने के बजाय अपनी बहन की सुरक्षा का कामना करता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसे हरबार स्त्री दोष लगाती है जिसे हरबार स्त्री पाने की कामना में स्त्री को मार डालती है हाँ मैं वही बेटा हूँ जो एक स्त्री की कोख से जन्म लेकर स्त्री की रक्षा का वचन देता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ.... ©कलम की दुनिया "

हाँ मैं वही बेटा हूँ जो किसी बाप का बुढापे का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो किसी माँ का आंखों का तारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसके लिए कितनी बेटियों का बली चढाया गया जन्म से पहले ही पापी मैं बनाया गया हाँ मैं वही बेटा हूँ जो पाप लेकर पैदा हुआ हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो बेटियों का हक छीन लेता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो माँ की ममता छीन लेता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो पिता की साया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी माँ की दूख हरने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने पिता का बोझ कम करने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने कूल का मान बढाने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपने कूल का नाम जीवित रखने आया हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी माँ की आंखों का तारा हूँ जो अपने पिता का सहारा हूँ जो अपने बहनों का भाई दूलारा हूँ जो अपने दादी का पोता राजदूलारा हूँ जो अपने दादा का खानदान का नाम रौशन करने का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ.... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो हर रूप में एक स्त्री का सहारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जो हर बार तिरस्कार का प्याला पीकर भी मदहोश होकर न्यारा हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जो अपनी सोलह की उम्र में ही बडे़ भाई से पिता का फर्ज निभाता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसकी कलाई सुनी रह जाने पर अपनी आँखों को सुना रखने के बजाय अपनी बहन की सुरक्षा का कामना करता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ... हाँ मैं वही बेटा हूँ जिसे हरबार स्त्री दोष लगाती है जिसे हरबार स्त्री पाने की कामना में स्त्री को मार डालती है हाँ मैं वही बेटा हूँ जो एक स्त्री की कोख से जन्म लेकर स्त्री की रक्षा का वचन देता हूँ हाँ मैं वही बेटा हूँ.... ©कलम की दुनिया

#बेटा

People who shared love close

More like this

Trending Topic