आप अपनी बहन, बेटी को शिक्षित क्यूँ करना चाहते हो?

"आप अपनी बहन, बेटी को शिक्षित क्यूँ करना चाहते हो? 1) आत्मनिर्भर बनाने(नौकरी पाने) 2) जागरूक करने 3) या बस नाम के लिए 4) सरकार प्रोत्साहन दे रही है बस इसलिए 5) या सही गलत की पहचान के लिए। कारण कुछ और भी सकता है जिसके चलते आप अपनी बेटी बहु बहन को शिक्षित करना चाहते हो, कर रहे हो। लेकिन आप ये बिल्कुल नही चाहते है कि वो शिक्षित होने के बाद , ज्ञान अर्जित करने बाद आपसे सवाल जवाब कर सके। अपनी समझ के हिसाब से सही गलत अपने लिए चुन सके रीति रिवाजों परम्पराओ को अपने नजरिया से देख सके, अपनी बात को अपने परिवार में ही मजबूती के साथ रख सके। और आप उसकी शिक्षा को कोसने लगते हो ,उस पर तोहमत लगाते हो ,उसे उल्हना देते हो कि क्यों पढ़ाया लिखाया। क्या इसी दिन के लिए पढ़ाया की हमारे आगे बोल सके, हमारी दकियानूसी पाखंडो को चुनौती दे सके, अपनी स्वतंत्र सोच का झंडा बुलंद कर सके। नही हमने इसलिए तो शिक्षा के लिए नही भेजा था। ------नितिन"

 आप अपनी बहन, बेटी को शिक्षित क्यूँ करना चाहते हो?
1) आत्मनिर्भर बनाने(नौकरी पाने)
2) जागरूक करने 
3) या बस नाम के लिए 
4) सरकार प्रोत्साहन दे रही है बस इसलिए
5) या सही गलत की पहचान के लिए।

कारण कुछ और भी सकता है जिसके चलते आप अपनी बेटी बहु बहन को शिक्षित करना चाहते हो, कर रहे हो।

लेकिन आप ये बिल्कुल नही चाहते है कि वो शिक्षित होने के बाद , ज्ञान अर्जित करने बाद आपसे सवाल  जवाब कर सके।
अपनी समझ के हिसाब से सही गलत अपने लिए चुन सके 
रीति रिवाजों परम्पराओ को अपने नजरिया से देख सके, 
अपनी बात को अपने परिवार में ही मजबूती के साथ रख सके।
और आप उसकी शिक्षा को कोसने लगते हो ,उस पर तोहमत लगाते हो ,उसे उल्हना देते हो कि क्यों पढ़ाया लिखाया। क्या इसी दिन के लिए पढ़ाया की हमारे आगे बोल सके, हमारी दकियानूसी पाखंडो को चुनौती दे सके, अपनी स्वतंत्र सोच का झंडा बुलंद कर सके।
नही हमने इसलिए तो शिक्षा के लिए नही भेजा था। 
------नितिन

आप अपनी बहन, बेटी को शिक्षित क्यूँ करना चाहते हो? 1) आत्मनिर्भर बनाने(नौकरी पाने) 2) जागरूक करने 3) या बस नाम के लिए 4) सरकार प्रोत्साहन दे रही है बस इसलिए 5) या सही गलत की पहचान के लिए। कारण कुछ और भी सकता है जिसके चलते आप अपनी बेटी बहु बहन को शिक्षित करना चाहते हो, कर रहे हो। लेकिन आप ये बिल्कुल नही चाहते है कि वो शिक्षित होने के बाद , ज्ञान अर्जित करने बाद आपसे सवाल जवाब कर सके। अपनी समझ के हिसाब से सही गलत अपने लिए चुन सके रीति रिवाजों परम्पराओ को अपने नजरिया से देख सके, अपनी बात को अपने परिवार में ही मजबूती के साथ रख सके। और आप उसकी शिक्षा को कोसने लगते हो ,उस पर तोहमत लगाते हो ,उसे उल्हना देते हो कि क्यों पढ़ाया लिखाया। क्या इसी दिन के लिए पढ़ाया की हमारे आगे बोल सके, हमारी दकियानूसी पाखंडो को चुनौती दे सके, अपनी स्वतंत्र सोच का झंडा बुलंद कर सके। नही हमने इसलिए तो शिक्षा के लिए नही भेजा था। ------नितिन

People who shared love close

More like this

Trending Topic