ये रात हमेशा ऐसे ही याद रहेगी शायद... 5 साल हो गए

"ये रात हमेशा ऐसे ही याद रहेगी शायद... 5 साल हो गए पर लगता है जैसे ये बात बीते कल की ही है कैसे तुमसे झगड़ा करना जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुका था, कैसे हम दोनों दोस्ती की कहानी एक साथ लिख रहे थे, एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते, इस बात को तो जैसे दुनिया के सामने ग़लत साबित करने की कसम खा रखी थी तुमने.. तुम बताना चाहते थे कि दोस्ती लड़का या लड़की नहीं इंसान देखकर होती है.. तुम्हारी बातें आज भी ज़ेहन में उतनी ही ताज़ा है और आज भी लगता है अभी मेरा फोन बज उठेगा और दूसरी तरफ़ वही शिकायती लहज़े वाली आवाज़ होगी.. कुछ मलाल ताउम्र दिल में कसक बन कर रह जाते है ऐसा ही एक मलाल है उस रात तुम्हारे कहने के बाद भी तुमसे बात न कर पाने का.. जिंदगी किसी के जाने से नहीं रुकती पर कुछ कमियां जिंदगी भर खलती हैं तुम्हारा न होने से जो ख़ालीपन है उसे सारी जिंदगी नहीं भरा जा सकता न तुम्हारी यादों से, न किसी और कि दोस्ती से.. क्योंकि तुमसा तो कोई और हो ही नहीं सकता न.. झूठ नहीं कहूँगी अब भी तुम्हारी जरूरत है और अब भी तुम याद आते हो.. और अब भी मुझे इंतेज़ार है अपनी कहानी के अंत का.. हाँ मैं नही मानती की तुम्हारा यूँ चले जाना इस कहानी का अंत था.. इस कहानी का अंत तुम ही लिखोगे.. तब तक जहाँ हो ख़ुश ही हो ये यकीं है मुझे... आकाश पृथ्वी के हर कोने से जो नज़र आता है.. है ना.. तुम होगे तो यहीं इसी दुनिया में, किसी और रूप में, किसी और नाम के साथ.. पर मेरे लिए तुम आकाश हो,सदा के लिए.... तुम्हारे पसंदीदा रूमी के उस जहां में मेरा इंतेज़ार करना.. यहाँ से बहुत दूर , सही और गलत के पार एक मैदान है मैं तुम्हें वहाँ मिलूँगी.. अपनी कहानी का अंत लिखना बाकी है... ©Anubha "Aashna""

 ये रात हमेशा ऐसे ही याद रहेगी शायद... 5 साल हो गए पर लगता है जैसे ये बात बीते कल की ही है कैसे तुमसे झगड़ा करना जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुका था, कैसे हम दोनों दोस्ती की कहानी एक साथ लिख रहे थे, एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते, इस बात को तो जैसे दुनिया के सामने ग़लत साबित करने की कसम खा रखी थी तुमने.. तुम बताना चाहते थे कि दोस्ती लड़का या लड़की नहीं इंसान देखकर होती है.. तुम्हारी बातें आज भी ज़ेहन में उतनी ही ताज़ा है और आज भी लगता है अभी मेरा फोन बज उठेगा और दूसरी तरफ़ वही शिकायती लहज़े वाली आवाज़ होगी.. कुछ मलाल ताउम्र दिल में कसक बन कर रह जाते है ऐसा ही एक मलाल है उस रात तुम्हारे कहने के बाद भी तुमसे बात न कर पाने का.. जिंदगी किसी के जाने से नहीं रुकती पर कुछ कमियां जिंदगी भर खलती हैं तुम्हारा न होने से जो ख़ालीपन है उसे सारी जिंदगी नहीं भरा जा सकता न तुम्हारी यादों से, न किसी और कि दोस्ती से.. क्योंकि तुमसा तो कोई और हो ही नहीं सकता न.. झूठ नहीं कहूँगी अब भी तुम्हारी जरूरत है और अब भी तुम याद आते हो.. और अब भी मुझे इंतेज़ार है अपनी कहानी के अंत का.. हाँ मैं नही मानती की तुम्हारा यूँ चले जाना इस कहानी का अंत था.. इस कहानी का अंत तुम ही लिखोगे..  तब तक जहाँ हो ख़ुश ही हो ये यकीं है मुझे... आकाश पृथ्वी के हर कोने से जो नज़र आता है.. है ना.. तुम होगे तो यहीं इसी दुनिया में, किसी और रूप में, किसी और नाम के साथ.. पर मेरे लिए तुम आकाश हो,सदा के लिए.... तुम्हारे पसंदीदा रूमी के उस जहां में मेरा इंतेज़ार करना.. यहाँ से बहुत दूर , सही और गलत के पार एक मैदान है मैं तुम्हें वहाँ मिलूँगी.. अपनी कहानी का अंत लिखना बाकी है...

©Anubha "Aashna"

ये रात हमेशा ऐसे ही याद रहेगी शायद... 5 साल हो गए पर लगता है जैसे ये बात बीते कल की ही है कैसे तुमसे झगड़ा करना जिंदगी का अटूट हिस्सा बन चुका था, कैसे हम दोनों दोस्ती की कहानी एक साथ लिख रहे थे, एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते, इस बात को तो जैसे दुनिया के सामने ग़लत साबित करने की कसम खा रखी थी तुमने.. तुम बताना चाहते थे कि दोस्ती लड़का या लड़की नहीं इंसान देखकर होती है.. तुम्हारी बातें आज भी ज़ेहन में उतनी ही ताज़ा है और आज भी लगता है अभी मेरा फोन बज उठेगा और दूसरी तरफ़ वही शिकायती लहज़े वाली आवाज़ होगी.. कुछ मलाल ताउम्र दिल में कसक बन कर रह जाते है ऐसा ही एक मलाल है उस रात तुम्हारे कहने के बाद भी तुमसे बात न कर पाने का.. जिंदगी किसी के जाने से नहीं रुकती पर कुछ कमियां जिंदगी भर खलती हैं तुम्हारा न होने से जो ख़ालीपन है उसे सारी जिंदगी नहीं भरा जा सकता न तुम्हारी यादों से, न किसी और कि दोस्ती से.. क्योंकि तुमसा तो कोई और हो ही नहीं सकता न.. झूठ नहीं कहूँगी अब भी तुम्हारी जरूरत है और अब भी तुम याद आते हो.. और अब भी मुझे इंतेज़ार है अपनी कहानी के अंत का.. हाँ मैं नही मानती की तुम्हारा यूँ चले जाना इस कहानी का अंत था.. इस कहानी का अंत तुम ही लिखोगे.. तब तक जहाँ हो ख़ुश ही हो ये यकीं है मुझे... आकाश पृथ्वी के हर कोने से जो नज़र आता है.. है ना.. तुम होगे तो यहीं इसी दुनिया में, किसी और रूप में, किसी और नाम के साथ.. पर मेरे लिए तुम आकाश हो,सदा के लिए.... तुम्हारे पसंदीदा रूमी के उस जहां में मेरा इंतेज़ार करना.. यहाँ से बहुत दूर , सही और गलत के पार एक मैदान है मैं तुम्हें वहाँ मिलूँगी.. अपनी कहानी का अंत लिखना बाकी है... ©Anubha "Aashna"

#aakash #deathanniversary #freindsforever

People who shared love close

More like this

Trending Topic