छोटे कद का बड़ा आदमी, हर मुश्किल से लड़ा आदमी। दुन

"छोटे कद का बड़ा आदमी, हर मुश्किल से लड़ा आदमी। दुनिया के आगे भारत का , परचम ले कर खड़ा आदमी।। जय जवान का नारा देकर वो सबकी उम्मीद बना था। जय किसान कह देना उसका नैतिकता की नींव बना था। असमय हमको छोड़ गया था, सोने से भी खरा आदमी । छोटे कद का बड़ा आदमी, हर मुश्किल से लड़ा आदमी।। ©Ambrish Thakur"

 छोटे कद का बड़ा आदमी,
हर मुश्किल से लड़ा आदमी।
दुनिया के आगे भारत का ,
परचम ले कर खड़ा आदमी।।

जय जवान का नारा देकर
वो सबकी उम्मीद बना था।
जय किसान कह देना उसका
नैतिकता की नींव बना था।

असमय हमको छोड़ गया था, 
सोने से भी खरा आदमी ।
छोटे कद का बड़ा आदमी,
हर मुश्किल से लड़ा आदमी।।

©Ambrish Thakur

छोटे कद का बड़ा आदमी, हर मुश्किल से लड़ा आदमी। दुनिया के आगे भारत का , परचम ले कर खड़ा आदमी।। जय जवान का नारा देकर वो सबकी उम्मीद बना था। जय किसान कह देना उसका नैतिकता की नींव बना था। असमय हमको छोड़ गया था, सोने से भी खरा आदमी । छोटे कद का बड़ा आदमी, हर मुश्किल से लड़ा आदमी।। ©Ambrish Thakur

#LalBahadurShastri #BestPMever #India #jayjawanjaykisan #askambrish

People who shared love close

More like this

Trending Topic