#NojotoVideoUpload CSKVSRR| MS DHONI व JADEJA की व | हिंदी Video

"#NojotoVideoUpload"

CSKVSRR| MS DHONI व JADEJA की विस्फोटक साझेदारी के बावजूद घर में हारी CSK| RR ने 3 रन से हराया| #IPL

धोनी-जडेजा की विस्फोटक साझेदारी के बावजूद घर में हारी CSK:राजस्थान ने 3 रन से हराया, 15 साल बाद चेपॉक में जीते रॉयल्स

धोनी-जडेजा की विस्फोटक पारियों के बाद भी चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग-16 में करारी हार झेलनी पड़ी। उसे राजस्थान ने 3 रन से हराया। CSK को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी। इस ओवर में संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने 17 रन ही खर्च किए। धोनी-जडेजा ने आखिरी 12 बॉल में 4 छक्के और एक चौका जमाए, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
CSK अपने घर में 16वां मुकाबला हारी है। साथ ही राजस्थान ने 15 साल बाद चेन्नइ को उसी के होम ग्राउंड में हराया है। टीम ने आखिरी बार 2008 में जीत हासिल की थी।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

People who shared love close

More like this

Trending Topic