नज़र से गुफ़्तुगू ख़ामोश लब तुम्हारी तरह ग़ज़ल न | اردو Video

"नज़र से गुफ़्तुगू ख़ामोश लब तुम्हारी तरह ग़ज़ल ने सीखे हैं अंदाज़ सब तुम्हारी तरह जो प्यास तेज़ हो तो रेत भी है चादर-ए-आब दिखाई दूर से देते हैं सब तुम्हारी तरह बुला रहा है ज़माना मगर तरसता हूँ कोई पुकारे मुझे बे-सबब तुम्हारी तरह हवा की तरह मैं बे-ताब हूँ कि शाख़-ए-गुलाब लहकती है मिरी आहट पे अब तुम्हारी तरह मिसाल-ए-वक़्त में तस्वीर-ए-सुब्ह-ओ-शाम हूँ अब मिरे वजूद पे छाई है शब तुम्हारी तरह सुनाते हैं मुझे ख़्वाबों की दास्ताँ अक्सर कहानियों के पुर-असरार लब तुम्हारी तरह "

नज़र से गुफ़्तुगू ख़ामोश लब तुम्हारी तरह ग़ज़ल ने सीखे हैं अंदाज़ सब तुम्हारी तरह जो प्यास तेज़ हो तो रेत भी है चादर-ए-आब दिखाई दूर से देते हैं सब तुम्हारी तरह बुला रहा है ज़माना मगर तरसता हूँ कोई पुकारे मुझे बे-सबब तुम्हारी तरह हवा की तरह मैं बे-ताब हूँ कि शाख़-ए-गुलाब लहकती है मिरी आहट पे अब तुम्हारी तरह मिसाल-ए-वक़्त में तस्वीर-ए-सुब्ह-ओ-शाम हूँ अब मिरे वजूद पे छाई है शब तुम्हारी तरह सुनाते हैं मुझे ख़्वाबों की दास्ताँ अक्सर कहानियों के पुर-असरार लब तुम्हारी तरह

तुम्हारी तरह

People who shared love close

More like this

Trending Topic