Competitive Exam वाला सफ़र ये Competitive Exam वा | हिंदी Motivation

"Competitive Exam वाला सफ़र ये Competitive Exam वाला सफ़र भी बड़ा अजीब सा होता है। जहां न चाय पीने के लिए साथ में पुराने दोस्त होते है और न ही साथ चलने के लिए घर वाले आ पाते है। ये सफर एक अजीब से अकेले पन की Vibe दे जाता है, पर शायद ये सफ़र बहुत कुछ सीखा जाता है। तुम्हे खुद से मिला जाता है और तुमको तुम्हरा ही हमराही बना जाता हैं। ये दौर तुम्हे कुछ पल के लिए Weak Feel कराकर बड़े चालाकी से Strong बनने की Tonic दे जाता है। ये रास्ता तुमको ही तुम्हारा Best friend बना जाता है और थोड़ा positive stress लेना भी बता जाता है। दूसरो कि नज़र में तुम्हे Selfish तो बना जाता है। पर तुमको Discipline मे रहने की लत लगा जाता है कम बोलने की और काम का सुनने का आदत तो लगा ही जाता है और Time Is Limited Resource वाला ज्ञान भी Bonus मे दे ही जाता है । सच कहूं तो ये Competitive Exam का Warm and Cool रास्ता, तुम्हे जीवन के Sour and Sweet पलो को Balance करना बड़े अच्छे से सीखा जाता है। ©Alka Jaiswal"

 Competitive Exam वाला सफ़र

ये Competitive Exam वाला सफ़र भी  बड़ा अजीब सा होता है।
जहां न  चाय पीने के लिए साथ में पुराने दोस्त होते है
 और न ही साथ चलने के लिए घर वाले आ पाते है।
ये सफर एक अजीब से अकेले पन की Vibe दे जाता है,
पर शायद ये सफ़र बहुत कुछ सीखा जाता है।
तुम्हे खुद से मिला जाता है 
और तुमको  तुम्हरा ही हमराही बना जाता हैं।
ये दौर तुम्हे कुछ पल के लिए  Weak Feel कराकर  
बड़े चालाकी से Strong बनने की Tonic दे जाता है।
ये रास्ता तुमको ही तुम्हारा Best friend बना जाता है
और थोड़ा positive stress लेना भी बता जाता है।
दूसरो कि नज़र में तुम्हे Selfish तो बना जाता है।
पर तुमको Discipline मे रहने की लत लगा जाता है 
कम बोलने की और काम का सुनने का आदत तो लगा ही  जाता है
और Time Is Limited Resource वाला ज्ञान भी
  Bonus मे दे ही जाता है ।
सच कहूं तो ये Competitive Exam  का Warm and Cool  रास्ता,
तुम्हे जीवन के Sour and Sweet पलो को 
Balance करना बड़े अच्छे से सीखा जाता है।

©Alka Jaiswal

Competitive Exam वाला सफ़र ये Competitive Exam वाला सफ़र भी बड़ा अजीब सा होता है। जहां न चाय पीने के लिए साथ में पुराने दोस्त होते है और न ही साथ चलने के लिए घर वाले आ पाते है। ये सफर एक अजीब से अकेले पन की Vibe दे जाता है, पर शायद ये सफ़र बहुत कुछ सीखा जाता है। तुम्हे खुद से मिला जाता है और तुमको तुम्हरा ही हमराही बना जाता हैं। ये दौर तुम्हे कुछ पल के लिए Weak Feel कराकर बड़े चालाकी से Strong बनने की Tonic दे जाता है। ये रास्ता तुमको ही तुम्हारा Best friend बना जाता है और थोड़ा positive stress लेना भी बता जाता है। दूसरो कि नज़र में तुम्हे Selfish तो बना जाता है। पर तुमको Discipline मे रहने की लत लगा जाता है कम बोलने की और काम का सुनने का आदत तो लगा ही जाता है और Time Is Limited Resource वाला ज्ञान भी Bonus मे दे ही जाता है । सच कहूं तो ये Competitive Exam का Warm and Cool रास्ता, तुम्हे जीवन के Sour and Sweet पलो को Balance करना बड़े अच्छे से सीखा जाता है। ©Alka Jaiswal

#Journey #competition #Life #motivate #Student #upsc #Life_experience #Nojoto #trafficcongestion

People who shared love close

More like this

Trending Topic