दिल का काम सिर्फ़ धड़कना नहीं है दिल को तड़पना भी

"दिल का काम सिर्फ़ धड़कना नहीं है दिल को तड़पना भी आना चाहिए दिल को बहका भी आना चाहिए दिल को मचलना भी आना चाहिए दिल को गिरना भी आना चाहिए गिरकर संभलना भी आना चाहिए दर्द के बिना तू कुछ भी नहीं दर्द ईंधन है तेरा दर्द में मुस्कुराना आना चाहिए ग़म में तुझे ढलना भी आना चाहिए खुशी में उछलना भी आना चाहिए दिल को धधकना भी आना चाहिए दिल को मसकना भी आना चाहिए। ~हिलाल हथरवी . ©Hilal Hathravi"

 दिल का काम सिर्फ़ धड़कना नहीं है
दिल को तड़पना भी आना चाहिए
दिल को बहका भी आना चाहिए
दिल को मचलना भी आना चाहिए
दिल को गिरना भी आना चाहिए
गिरकर संभलना भी आना चाहिए

दर्द के बिना तू कुछ भी नहीं
दर्द ईंधन है तेरा
दर्द में मुस्कुराना आना चाहिए
ग़म में तुझे ढलना भी आना चाहिए
खुशी में उछलना भी आना चाहिए

दिल को धधकना भी आना चाहिए
दिल को मसकना भी आना चाहिए।

~हिलाल हथरवी






.

©Hilal Hathravi

दिल का काम सिर्फ़ धड़कना नहीं है दिल को तड़पना भी आना चाहिए दिल को बहका भी आना चाहिए दिल को मचलना भी आना चाहिए दिल को गिरना भी आना चाहिए गिरकर संभलना भी आना चाहिए दर्द के बिना तू कुछ भी नहीं दर्द ईंधन है तेरा दर्द में मुस्कुराना आना चाहिए ग़म में तुझे ढलना भी आना चाहिए खुशी में उछलना भी आना चाहिए दिल को धधकना भी आना चाहिए दिल को मसकना भी आना चाहिए। ~हिलाल हथरवी . ©Hilal Hathravi

#Apocalypse

People who shared love close

More like this

Trending Topic