White हर रोज़ तूफानों से लड़ती हूँ, साहस करती पुरज़ोर | हिंदी कविता Video

"White हर रोज़ तूफानों से लड़ती हूँ, साहस करती पुरज़ोर हूँ। अगर अकेली हूँ, तो यह मत समझो कि मैं कमजोर हूँ। मैं सृष्टि की अभियंता हूँ, मत समझो ख़ुद पर बोझ मुझे, मैं घर को मकां बनाती हूँ, मत कहना कि मुंहजोर हूँ। मुझसे अस्तित्व तुम्हारा है,मैं नही तो तुम कहाँ होंगे। मुझसे रच कर ही कहते हो,मैं नारी हूँ कमजोर हूँ। अब तक सहती चुपचाप रही ,पर बहुत हुआ अब औऱ नही, अब ढलती शाम नही हूँ मैं, जो अभी हुई वो भोर हूँ।। ©poonam atrey "

White हर रोज़ तूफानों से लड़ती हूँ, साहस करती पुरज़ोर हूँ। अगर अकेली हूँ, तो यह मत समझो कि मैं कमजोर हूँ। मैं सृष्टि की अभियंता हूँ, मत समझो ख़ुद पर बोझ मुझे, मैं घर को मकां बनाती हूँ, मत कहना कि मुंहजोर हूँ। मुझसे अस्तित्व तुम्हारा है,मैं नही तो तुम कहाँ होंगे। मुझसे रच कर ही कहते हो,मैं नारी हूँ कमजोर हूँ। अब तक सहती चुपचाप रही ,पर बहुत हुआ अब औऱ नही, अब ढलती शाम नही हूँ मैं, जो अभी हुई वो भोर हूँ।। ©poonam atrey

#आजकीनारी
#पूनमकीकलमसे
#नोजोटोराइटर्स

People who shared love close

More like this

Trending Topic