मुझमे हिम्मत नही मैं नही मरने वाला मुझे तो मरवाया

"मुझमे हिम्मत नही मैं नही मरने वाला मुझे तो मरवाया जाएगा यादों की तेरी पंचायत होगी मुझे मौत का फैसला सुनाया जाएगा एक पतले रस्सी के सहारे मुझे मेरे ही कमरे में लटकाया जाएगा जीभ हलक से बाहर होगी लोगो को मुझे दिखाया जाएगा कोई फ़ोटो खीचेगा कोई डरेगा फिर चिर घर मुझे ले जाया जाएगा सरे वस्त्र उतार कर मेरे पूरे शरीर पे चिरा लगाया जाएगा कुछ घण्टे बाद मुझपर सरकारी कफन लपटाया जाएगा सील कर मेरा अंग अंग कफन में मुझे मेरी माँ के सामने लाया जाएगा मुझे देख वो होश खो देंगी उन्हें पानी छिड़क होश में लाया जाएगा लगाकर हल्दी पैरो में मुझे श्मशान घाट पर लाया जायेग एक चोट भी मुझको खाने न दिया उस पापा के सामने मुझे जलाया जाएगा सोच सोच के रूह कांप जाती है माँ बाबा से कैसे कोई निवाला खाया जाएगा होली दीवाली तीज त्योहार को आंखों से बस आंसू ही आता जाएगा मेरी एक छोटी सी गलती माँ बाबा को जीवन भर रुलाता जाएगा ©Sandy Sharma"

 मुझमे हिम्मत नही मैं नही मरने वाला
मुझे तो मरवाया जाएगा
यादों की तेरी पंचायत होगी 
मुझे मौत का फैसला सुनाया जाएगा
एक पतले रस्सी के सहारे
मुझे मेरे ही कमरे में लटकाया जाएगा
जीभ हलक से बाहर होगी
लोगो को मुझे दिखाया जाएगा
कोई फ़ोटो खीचेगा कोई डरेगा
फिर चिर घर मुझे ले जाया जाएगा
सरे वस्त्र उतार कर मेरे
पूरे शरीर पे चिरा लगाया जाएगा
कुछ घण्टे बाद मुझपर
सरकारी कफन लपटाया जाएगा
सील कर मेरा अंग अंग कफन में
मुझे मेरी माँ के सामने लाया जाएगा
मुझे देख वो होश खो देंगी
उन्हें पानी छिड़क होश में लाया जाएगा
लगाकर हल्दी पैरो में 
मुझे श्मशान घाट पर लाया जायेग
एक चोट भी मुझको खाने न दिया
उस पापा के सामने मुझे जलाया जाएगा
सोच सोच के रूह कांप जाती है
माँ बाबा से कैसे कोई निवाला खाया जाएगा
होली दीवाली तीज त्योहार
को आंखों से बस आंसू ही आता जाएगा
मेरी एक छोटी सी गलती
माँ बाबा को जीवन भर रुलाता जाएगा

©Sandy Sharma

मुझमे हिम्मत नही मैं नही मरने वाला मुझे तो मरवाया जाएगा यादों की तेरी पंचायत होगी मुझे मौत का फैसला सुनाया जाएगा एक पतले रस्सी के सहारे मुझे मेरे ही कमरे में लटकाया जाएगा जीभ हलक से बाहर होगी लोगो को मुझे दिखाया जाएगा कोई फ़ोटो खीचेगा कोई डरेगा फिर चिर घर मुझे ले जाया जाएगा सरे वस्त्र उतार कर मेरे पूरे शरीर पे चिरा लगाया जाएगा कुछ घण्टे बाद मुझपर सरकारी कफन लपटाया जाएगा सील कर मेरा अंग अंग कफन में मुझे मेरी माँ के सामने लाया जाएगा मुझे देख वो होश खो देंगी उन्हें पानी छिड़क होश में लाया जाएगा लगाकर हल्दी पैरो में मुझे श्मशान घाट पर लाया जायेग एक चोट भी मुझको खाने न दिया उस पापा के सामने मुझे जलाया जाएगा सोच सोच के रूह कांप जाती है माँ बाबा से कैसे कोई निवाला खाया जाएगा होली दीवाली तीज त्योहार को आंखों से बस आंसू ही आता जाएगा मेरी एक छोटी सी गलती माँ बाबा को जीवन भर रुलाता जाएगा ©Sandy Sharma

#BreakUp

#Suicide

People who shared love close

More like this

Trending Topic