White हम बने ,सुख -दुख के' साथी ! साथ हमारा जैसे द | हिंदी कविता Video

"White हम बने ,सुख -दुख के' साथी ! साथ हमारा जैसे दिया और बाती। साथी बने तुम, जीवन भर के लिए , रहें संग,तन में जैसे,श्वांस आती जाती। हवा के झोंके से, तुम जीवन में आए , साथ रहा, जैसे रात्रि आती -जाती। दो तन हैं हम ,एक जैसे हम साथी ! तुम पर कोई मुश्किल न ही दबाव है, जीवन में तुम आते, बहार है आती। साथ हमारा रहे ,तो पुष्पों जैसा। ...... तुम तन और ''मैं ''खुशबू फैलाती। विश्वास और प्रेम से बँधा यह रिश्ता ! आज भी हम सुख- दुःख के साथी ! बनी रहे यह जोड़ी ,हमारी -तुम्हारी , ऐसे हम जीवन बिन, रुह न रह पाती। ©Laxmi Tyagi "

White हम बने ,सुख -दुख के' साथी ! साथ हमारा जैसे दिया और बाती। साथी बने तुम, जीवन भर के लिए , रहें संग,तन में जैसे,श्वांस आती जाती। हवा के झोंके से, तुम जीवन में आए , साथ रहा, जैसे रात्रि आती -जाती। दो तन हैं हम ,एक जैसे हम साथी ! तुम पर कोई मुश्किल न ही दबाव है, जीवन में तुम आते, बहार है आती। साथ हमारा रहे ,तो पुष्पों जैसा। ...... तुम तन और ''मैं ''खुशबू फैलाती। विश्वास और प्रेम से बँधा यह रिश्ता ! आज भी हम सुख- दुःख के साथी ! बनी रहे यह जोड़ी ,हमारी -तुम्हारी , ऐसे हम जीवन बिन, रुह न रह पाती। ©Laxmi Tyagi

#Hope
# साथी

People who shared love close

More like this

Trending Topic