अरे रकीब सुना है तुझे तेरी माशूका तुझे छोड़ कर चली | हिंदी कविता

"अरे रकीब सुना है तुझे तेरी माशूका तुझे छोड़ कर चली गई तेरे इश्क के पतंग का डोर काट के किसी और के साथ चली गई जो तुझे नसीहत दीया करता था तूरा यार मोहब्बत से रुसवा होने का आज उस बेवफा ने अपनी पक्की डोर से अनुज की पतंग मे मोहब्बत का गाठ बांध कर के चली गई अाज रात से ही तेरी आंखें बड़ी लाल है रकीब कुछ तो हुआ होगा मुझे पता है तू उस बेवफा की याद में रात भर रोया होगा आज कटी है जो तेरे मोहल्ले की पतंग वो तेरे यार का होगा उस बेवफा के साथ आज रात अनुज हमबिस्तर हुआ होगा तू खड़ा क्यू है इस पेचीदी सी गली में रकीब आज उस बेवफा की निकाह है क्या जो उससे हाथों में गुलदस्ता है वो तेरा दिया हुआ है क्या तेरे मोहल्ले का तेरा यार अनुज आज वो सेहरे में है क्या ©Anuj Kushwaha"

 अरे रकीब सुना है तुझे तेरी माशूका तुझे छोड़ कर चली गई
तेरे इश्क के पतंग का डोर काट के किसी और के साथ चली  गई
 जो तुझे नसीहत दीया करता था तूरा यार मोहब्बत से रुसवा होने का
आज उस बेवफा ने अपनी पक्की डोर से अनुज की पतंग मे मोहब्बत का गाठ बांध कर के चली गई

अाज रात से ही तेरी आंखें बड़ी लाल है रकीब कुछ तो हुआ होगा
मुझे पता है तू उस बेवफा की याद में रात भर रोया होगा 
आज कटी है जो तेरे मोहल्ले की पतंग वो तेरे यार का होगा
उस बेवफा के साथ आज रात अनुज हमबिस्तर हुआ होगा


तू खड़ा क्यू है इस पेचीदी सी गली में रकीब
आज उस बेवफा की निकाह है क्या
जो उससे हाथों में गुलदस्ता है वो तेरा दिया हुआ है क्या
तेरे मोहल्ले का तेरा यार अनुज आज वो सेहरे में है क्या

©Anuj Kushwaha

अरे रकीब सुना है तुझे तेरी माशूका तुझे छोड़ कर चली गई तेरे इश्क के पतंग का डोर काट के किसी और के साथ चली गई जो तुझे नसीहत दीया करता था तूरा यार मोहब्बत से रुसवा होने का आज उस बेवफा ने अपनी पक्की डोर से अनुज की पतंग मे मोहब्बत का गाठ बांध कर के चली गई अाज रात से ही तेरी आंखें बड़ी लाल है रकीब कुछ तो हुआ होगा मुझे पता है तू उस बेवफा की याद में रात भर रोया होगा आज कटी है जो तेरे मोहल्ले की पतंग वो तेरे यार का होगा उस बेवफा के साथ आज रात अनुज हमबिस्तर हुआ होगा तू खड़ा क्यू है इस पेचीदी सी गली में रकीब आज उस बेवफा की निकाह है क्या जो उससे हाथों में गुलदस्ता है वो तेरा दिया हुआ है क्या तेरे मोहल्ले का तेरा यार अनुज आज वो सेहरे में है क्या ©Anuj Kushwaha

Rakib

#Mic Neeraj ♛ @komal maheshwari @indu singh @pooja yadav Neha mallhotra

People who shared love close

More like this

Trending Topic