कभी पहली बार स्कूल जाने से डर लगता था आज अकेले पू | हिंदी Sad Video

"कभी पहली बार स्कूल जाने से डर लगता था आज अकेले पूरी दुनिया घूम लेते हैं ..!! पहले 1st आने के लिए पढ़ते थे आज कमाने के लिए पढ़ते हैं..!! गरीब दूर तक चलता है खाना खाने के लिए आमिर दूर तक चलता है खाना पचाने के लिए!! कोई बीमार है इसीलिए लाचार हैं, तो कोई लाचार है इसीलिए बीमार है..!! किसी को खाने के लिए एक वक्त की रोटी नहीं है और किसी के पास रोटी खाने का वक्त नहीं है..!! कोई अपनों के लिए रोटी छोड़ देता है तो कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देते हैं ..!! यह दुनिया भी कितनी निराली है कभी वक्त मिले तो सोचा..!! जो कभी एक चोट लगने पर रोता था आज दिल टूटने पर भी संभल जाता है पहले दोस्तों के सहारे रहता था आज दोस्तों के यादों के साथ रहता है..!! जिंदगी ने इतना कुछ सिखा दिया न जाने कब हमें इतना बड़ा बना दिया..!! ©Radhaakashyap "

कभी पहली बार स्कूल जाने से डर लगता था आज अकेले पूरी दुनिया घूम लेते हैं ..!! पहले 1st आने के लिए पढ़ते थे आज कमाने के लिए पढ़ते हैं..!! गरीब दूर तक चलता है खाना खाने के लिए आमिर दूर तक चलता है खाना पचाने के लिए!! कोई बीमार है इसीलिए लाचार हैं, तो कोई लाचार है इसीलिए बीमार है..!! किसी को खाने के लिए एक वक्त की रोटी नहीं है और किसी के पास रोटी खाने का वक्त नहीं है..!! कोई अपनों के लिए रोटी छोड़ देता है तो कोई रोटी के लिए अपनों को छोड़ देते हैं ..!! यह दुनिया भी कितनी निराली है कभी वक्त मिले तो सोचा..!! जो कभी एक चोट लगने पर रोता था आज दिल टूटने पर भी संभल जाता है पहले दोस्तों के सहारे रहता था आज दोस्तों के यादों के साथ रहता है..!! जिंदगी ने इतना कुछ सिखा दिया न जाने कब हमें इतना बड़ा बना दिया..!! ©Radhaakashyap

#Books #Gorav Lohar# @Sarah Moses #Dard #SAD #Life_experience

People who shared love close

More like this

Trending Topic