White हाँ मैं नारी हूँ आज़ाद हूँ, हर प्रतिबंध्ं | हिंदी Poetry Video

"White हाँ मैं नारी हूँ आज़ाद हूँ, हर प्रतिबंध्ं है पर आज़ाद हूँ ।। हर इक परीक्षा है मेरे लिये, परंतु मै फिर भी आज़ाद हूँ ।। घर की चौखट ही दायरा मेरा, पर मैं फिर भी लो आज़ाद हूँ ।। हर रिश्ता निचोड़ कर निभाना , हाँ दायरों में मैं आज़ाद हूँ ।। चूल्हा चौका फर्ज याद कराते हैं, अरे पर मैं सच में आज़ाद हूँ ।। मेरे काम को कोई मोल नहीं है, अंधेरों में मैं पर आज़ाद हूँ ।। ना वेतन ना छुट्टी ना कोई हक्क, परंतु मैं सच में यारों आज़ाद हूँ ।। ©rooh "

White हाँ मैं नारी हूँ आज़ाद हूँ, हर प्रतिबंध्ं है पर आज़ाद हूँ ।। हर इक परीक्षा है मेरे लिये, परंतु मै फिर भी आज़ाद हूँ ।। घर की चौखट ही दायरा मेरा, पर मैं फिर भी लो आज़ाद हूँ ।। हर रिश्ता निचोड़ कर निभाना , हाँ दायरों में मैं आज़ाद हूँ ।। चूल्हा चौका फर्ज याद कराते हैं, अरे पर मैं सच में आज़ाद हूँ ।। मेरे काम को कोई मोल नहीं है, अंधेरों में मैं पर आज़ाद हूँ ।। ना वेतन ना छुट्टी ना कोई हक्क, परंतु मैं सच में यारों आज़ाद हूँ ।। ©rooh

Maa💞
#mothers_day
#Nojoto #Hindi #nojotohindi #Mother

People who shared love close

More like this

Trending Topic