*पितृपक्ष पर समर्पण* -----------------------------

"*पितृपक्ष पर समर्पण* ------------------------------ प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से, आओ उनका स्वागत करें आज से। वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में, आज से नमन करेंगे हम मन के द्वार से। पितर चरण में नमन करें, ध्यान धरें दिन रात। कृपा दृष्टि हम पर करें, सिर पर धर दें हाथ। ये कुटुम्ब है आपका, आपका है परिवार। आपके आशिर्वाद से, फले - फूले संसार। भूल -चूक सब क्षमा करें, करें महर भरपूर। सुख सम्पति से घर भरें, कष्ट करें सब दूर। आप हमारे हृदय में, आपकी हम संतान। आपके नाम से हैं जुड़ी, मेरी हर पहचान। *सभी पितरो को सादर नमन🌺* ©Anita Prajapati10"

 *पितृपक्ष पर समर्पण*
------------------------------

                प्यार दे कर जो हमें
                विदा हुए संसार से,
                आओ उनका
                स्वागत करें आज से।

वो हुए पुरखो में शामिल
जो कभी थे साथ में,
आज से नमन करेंगे
हम मन के द्वार से।

पितर चरण में नमन करें,
ध्यान धरें दिन रात।
कृपा दृष्टि हम पर करें,
सिर पर धर दें हाथ।

ये कुटुम्ब है आपका,
आपका है परिवार।
आपके आशिर्वाद से,
फले - फूले संसार।

भूल -चूक सब क्षमा करें,
करें महर भरपूर।
सुख सम्पति से घर भरें,
कष्ट करें सब दूर।

आप हमारे हृदय में,
आपकी हम संतान।
आपके नाम से हैं जुड़ी,
मेरी हर पहचान।

*सभी पितरो को सादर नमन🌺*

©Anita Prajapati10

*पितृपक्ष पर समर्पण* ------------------------------ प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से, आओ उनका स्वागत करें आज से। वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी थे साथ में, आज से नमन करेंगे हम मन के द्वार से। पितर चरण में नमन करें, ध्यान धरें दिन रात। कृपा दृष्टि हम पर करें, सिर पर धर दें हाथ। ये कुटुम्ब है आपका, आपका है परिवार। आपके आशिर्वाद से, फले - फूले संसार। भूल -चूक सब क्षमा करें, करें महर भरपूर। सुख सम्पति से घर भरें, कष्ट करें सब दूर। आप हमारे हृदय में, आपकी हम संतान। आपके नाम से हैं जुड़ी, मेरी हर पहचान। *सभी पितरो को सादर नमन🌺* ©Anita Prajapati10

#पितरोंसमर्पण

#Dark

People who shared love close

More like this

Trending Topic