खामोशियां बहुत कुछ बतलाती है कभी खुशियों के पिटा | हिंदी Poetry Video

" खामोशियां बहुत कुछ बतलाती है कभी खुशियों के पिटारे सी तो कभी अनमना सा रूआंसापन दिखलाती है यकायक कुछ कहते _कहते तुरंत ही शांत हो जाती है न जाने क्यों ये मन को इतना सताती है चंद पलों में ही बोलते अल्फाजों के तो कभी अचानक गुमसुम होने का भाव ये दर्शाती है हां, खामोशियां बहुत कुछ बतलाती है| #स्वाति की कलम से ✍️ ©swati soni "

खामोशियां बहुत कुछ बतलाती है कभी खुशियों के पिटारे सी तो कभी अनमना सा रूआंसापन दिखलाती है यकायक कुछ कहते _कहते तुरंत ही शांत हो जाती है न जाने क्यों ये मन को इतना सताती है चंद पलों में ही बोलते अल्फाजों के तो कभी अचानक गुमसुम होने का भाव ये दर्शाती है हां, खामोशियां बहुत कुछ बतलाती है| #स्वाति की कलम से ✍️ ©swati soni

#स्वातिकीकलमसे✍️ #काव्य #भावनाएं #नोजोतोहिन्दी Monika sahni.... @Twinkle Agarwal Krishnadasi Sanatani @Classical gautam @Yash Mehta प्रशांत की डायरी @Satyaprem Upadhyay @Anshu writer @Hem @Abhishek tyagi

People who shared love close

More like this

Trending Topic