कैप्शन में पढ़े 🤳🙇 हैप्पी फादर्स डे 🙇 Fathe | हिंदी विचार Video

"कैप्शन में पढ़े 🤳🙇 हैप्पी फादर्स डे 🙇"

कैप्शन में पढ़े 🤳🙇 हैप्पी फादर्स डे 🙇


Father's day special 😭
भगवान जी प्लीज प्लीज मेरे पापा से बात करवा दो ना वह आपके पास ही बैठे होंगे मैने सुबह से फोन किया विश करने के लिए हैप्पी फादर्स डे पर उनका फोनआउट ऑफ सर्विस बता रहा है। उन्हें बोलो की उनकी बेटी याद कर रही है। कई बरस बीत गए हैं.. उन्हे देखे और उनकी आवाज़ सुने हुए। क्या उन्हें हमारी याद नहीं आती हैं? चुपके चुपके रोती थीं ..तो चुप करवाने आ जाते थे। छुपती तो ढुन्ढ लेते थे। पर अब ख़ुद ऐसी जगह जाकर छुपे हो जो मै ढूंढ नही पा रही हूं। एक बार यहीं बोल दो की हम नहीं मानते हैं.ऐसे मदर्स डे, फादर्स डे, हमारा तो हर दिन मातृ और पितृ की सेवा के लिए बना है..जो सुबह शाम चरण वंदन करने से होता है.हम संतान चाहें कम खाएं पर अपना पहला निवाला उसी प्रकार खिलाएं जिस प्रकार हमारे माता पिता हमे बचपन में खिलाते थे। उनकी देखभाल उसी प्रकार करे, जिस प्रकार हमारा पालन पोषण करते थे। घर में माता पिता प्यास से बिलखे और बाहर जाकर प्याऊ लगवाएं, तो कोई अर्थ नहीं हमारे लिए तो हर दिन उनसे स्पेशल होना चाहिए न की एक दिन, बस दुबारा सुनना चाहती हूं। आपके लक्ष्य कदम पर चलना बहुत मुश्किल है। इस बेईमान दुनियां में पर आपके दिखाए हुए ईमानदारी के रास्ते पर चल रही हूं। आपके दिए हुए संस्कारो पर और जिमेदारी पर खरी उतरने की कोशिश करती हूं। मुझे पता है की आपको पसन्द नही था मेरा सोशल मीडिया पर आना। क्योंकि यहां क्या होता है। वो आप जानते थे। पर देखो मैं फिर भीं आ गई हूं। मुझे पता है यहां सच्ची बात किसी को पसंद नहीं आती हैं। पर कभी कभी आपकी सीखी हुई बाते लिखने कामन करता है। और कुछ अनुभव को सांझा करने का मन करता है। क्योंकि मुझे पता है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ अनुभव को सांझा करने का मन करता है।पर यहां एक पेज़ पर लिखने से मेरे मन के भाव जिंदा रहेंगे । मर जाऊंगी तब कोई अगर पढ़ेगा तो इतना तो सोचेगा की जिंदा थीं तब बहुत कुछ कहना चाहती थीं पर हमनें मौका नहीं दिया है 😭😭 कैसे कह दूं की हैप्पी फादर्स डे, जब मेरे पिताजी मेरे पास नही, आंखे तरस गई है है। उन्हें देखें। कब तक तस्वीरों से बाते करु लोग पागल करार देते है। दुनियां ने अहसास करवाया है माता पिता से बड़ा कोई नही है..जब सर से साया उठ जाएं तो अपना होता है वो भीं अपना नही है 😭😭एक बार आकर गले लगा लो ना पापा, रोती हुई बेटी को चुप करवा दो ना पापा, अपने हाथो से वो पहला निवाला खिला दो ना पापा, प्यार से सिर पर हाथ रख कर खुश कर दो ना पापा, लोग आज सब पापा के साथ है । पर मेरे पापा मेरे साथ नहींi imiss you Papa।#HeartfeltMessage

People who shared love close

More like this

Trending Topic