White ग़ज़ल :- ख्वाब में आप क्यूँ मेरे आने लगे । बे | हिंदी शायरी

"White ग़ज़ल :- ख्वाब में आप क्यूँ मेरे आने लगे । बेसबब आप क्यों फिर सताने लगे ।। दीद तो आपके यार आँसा नहीं । दर्द क्यों आप दिल में उठाने लगे ।। कह दिया जो नही प्यार है आपसे । नैन फिर यार क्यों अब मिलाने लगे ।। दिल न माना हमारा तुझे देखकर । बार बा तेरी गलियों में आने लगे ।। जिस तरह आपने जुल्फ खोली वहाँ । लोग सारे के सारे दीवाने लगे ।। होंठ से होंठ अपने मिले ही नही । लोग यूँ ही धुआं अब उठाने लगे ।। देख प्यासा प्रखर को रहम आ गया । ज़ाम आँखों से फिर वो पिलाने लगे ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 White ग़ज़ल :-

ख्वाब में आप क्यूँ मेरे आने लगे ।
बेसबब आप क्यों फिर सताने लगे ।।
दीद तो आपके यार आँसा नहीं ।
दर्द क्यों आप दिल में उठाने लगे ।।
कह दिया जो नही प्यार है आपसे ।
नैन फिर यार क्यों अब मिलाने लगे ।।
दिल न माना हमारा तुझे देखकर ।
बार बा तेरी गलियों में आने लगे ।।
जिस तरह आपने जुल्फ खोली वहाँ ।
लोग सारे के सारे दीवाने लगे ।।
होंठ से होंठ अपने मिले ही नही ।
लोग यूँ ही धुआं अब उठाने लगे ।।
देख प्यासा प्रखर को रहम आ गया ।
ज़ाम आँखों से फिर वो पिलाने लगे ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

White ग़ज़ल :- ख्वाब में आप क्यूँ मेरे आने लगे । बेसबब आप क्यों फिर सताने लगे ।। दीद तो आपके यार आँसा नहीं । दर्द क्यों आप दिल में उठाने लगे ।। कह दिया जो नही प्यार है आपसे । नैन फिर यार क्यों अब मिलाने लगे ।। दिल न माना हमारा तुझे देखकर । बार बा तेरी गलियों में आने लगे ।। जिस तरह आपने जुल्फ खोली वहाँ । लोग सारे के सारे दीवाने लगे ।। होंठ से होंठ अपने मिले ही नही । लोग यूँ ही धुआं अब उठाने लगे ।। देख प्यासा प्रखर को रहम आ गया । ज़ाम आँखों से फिर वो पिलाने लगे ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :-

ख्वाब में आप क्यूँ मेरे आने लगे ।
बेसबब आप क्यों फिर सताने लगे ।।
दीद तो आपके यार आँसा नहीं ।
दर्द क्यों आप दिल में उठाने लगे ।।
कह दिया जो नही प्यार है आपसे ।
नैन फिर यार क्यों अब मिलाने लगे ।।

People who shared love close

More like this

Trending Topic