Meri Mati Mera Desh पति होने के गुरूर में,वो कुछ ऐ

"Meri Mati Mera Desh पति होने के गुरूर में,वो कुछ ऐसे चूर हो गया, अपनी बीवी का रेप? तू इतना क्रूर हो गया? ब्याह कर जिसे लाया था, वो बदज़ात हो गई, आवारा तू फिरे हर जगह, ये क्या बात हो गई? उसका घर परिवार छूटा, वो ही सबसे पराई हुई, घर तेरा बसा कर भी, हर तरफ़ उसकी बुराई हुई, बंध गई खूंटे से वो, पापा की शान बढ़ाने के लिए, कोई उसे समझ ना पाया, सब आए समझाने के लिए, "लाडली मेरी बिटिया है", ऐसा पापा कहते हैं, रोज़ मार खाती बिटिया, जानकर भी खुश रहते हैं, छोड़ा था साथ प्यार का, अपने पिता के प्यार में, वही प्यार अब ढूंढती है, हर दिन पति की मार में, मासूम हसीं थी उसकी, वो अब मौन हो चुकी है, शान पिता की बनी रहे, बिटिया चैन से सो चुकी है, पुरुष प्रधान देश में, औरतों का ना कोई मोल है, ये वाकई में मर्द हैं या इनकी मर्दानगी में झोल है? ©Shreyasi"

 Meri Mati Mera Desh पति होने के गुरूर में,वो कुछ ऐसे चूर हो गया,
अपनी बीवी का रेप? तू इतना क्रूर हो गया?
ब्याह कर जिसे लाया था, वो बदज़ात हो गई,
आवारा तू फिरे हर जगह, ये क्या बात हो गई?
उसका घर परिवार छूटा, वो ही सबसे पराई हुई,
घर तेरा बसा कर भी, हर तरफ़ उसकी बुराई हुई,
बंध गई खूंटे से वो, पापा की शान बढ़ाने के लिए,
कोई उसे समझ ना पाया, सब आए समझाने के लिए,
"लाडली मेरी बिटिया है", ऐसा पापा कहते हैं,
रोज़ मार खाती बिटिया, जानकर भी खुश रहते हैं,
छोड़ा था साथ प्यार का, अपने पिता के प्यार में,
वही प्यार अब ढूंढती है, हर दिन पति की मार में,
मासूम हसीं थी उसकी, वो अब मौन हो चुकी है,
शान पिता की बनी रहे, बिटिया चैन से सो चुकी है,
पुरुष प्रधान देश में, औरतों का ना कोई मोल है,
ये वाकई में मर्द हैं या इनकी मर्दानगी में झोल है?

©Shreyasi

Meri Mati Mera Desh पति होने के गुरूर में,वो कुछ ऐसे चूर हो गया, अपनी बीवी का रेप? तू इतना क्रूर हो गया? ब्याह कर जिसे लाया था, वो बदज़ात हो गई, आवारा तू फिरे हर जगह, ये क्या बात हो गई? उसका घर परिवार छूटा, वो ही सबसे पराई हुई, घर तेरा बसा कर भी, हर तरफ़ उसकी बुराई हुई, बंध गई खूंटे से वो, पापा की शान बढ़ाने के लिए, कोई उसे समझ ना पाया, सब आए समझाने के लिए, "लाडली मेरी बिटिया है", ऐसा पापा कहते हैं, रोज़ मार खाती बिटिया, जानकर भी खुश रहते हैं, छोड़ा था साथ प्यार का, अपने पिता के प्यार में, वही प्यार अब ढूंढती है, हर दिन पति की मार में, मासूम हसीं थी उसकी, वो अब मौन हो चुकी है, शान पिता की बनी रहे, बिटिया चैन से सो चुकी है, पुरुष प्रधान देश में, औरतों का ना कोई मोल है, ये वाकई में मर्द हैं या इनकी मर्दानगी में झोल है? ©Shreyasi

#MeriMatiMeraDesh

People who shared love close

More like this

Trending Topic