दोस्त" कीड़े लगी फसल में कीटनाशक है दोस्त| भेड़ो क

""दोस्त" कीड़े लगी फसल में कीटनाशक है दोस्त| भेड़ो की बस्ती में शावक है दोस्त|| खाली पड़े मकान में मकड़ी का जाला है दोस्त| शहर का साफ़ सुथरा नाला है दोस्त || बिन पेट्रोल की गाडी है दोस्त | ढीले पजामे की नाड़ी है दोस्त|| बेइज्जत जिंदगी में हल्का सा मान है दोस्त| बेरोज़गार जीवन में उधारी की दुकान है दोस्त|| ज्ञानी महात्मा का आधा अधूरा वरदान है दोस्त | फ़टे बांसो से निकला सुरीला गान है दोस्त|| मुरझाये फूलों की माला है दोस्त| परंतु मुसीबत के वक्त सैनिक का भाला है दोस्त|| बेरंग पड़े जीवन में इंद्रधनुष की माया है दोस्त| परछाई के अलावा दूसरा साया है दोस्त|| जिंदगी की कविता का सार है दोस्त| सच कहूं भगवान का साक्षात दूसरा अवतार है दोस्त|| -मयंक पटेल"

 "दोस्त"

कीड़े लगी फसल में कीटनाशक है दोस्त|
भेड़ो की बस्ती में शावक है दोस्त|| 
खाली पड़े मकान में मकड़ी का जाला है दोस्त|
शहर का साफ़ सुथरा नाला है दोस्त ||
बिन पेट्रोल की गाडी है दोस्त |
ढीले पजामे की नाड़ी है दोस्त||
बेइज्जत जिंदगी में हल्का सा मान है दोस्त|
बेरोज़गार जीवन में उधारी की दुकान है दोस्त||
ज्ञानी महात्मा का आधा अधूरा वरदान है दोस्त |
फ़टे बांसो से निकला सुरीला गान है दोस्त||
मुरझाये फूलों की माला है दोस्त| 
परंतु मुसीबत के वक्त सैनिक का भाला है दोस्त|| 
बेरंग पड़े जीवन में इंद्रधनुष की माया है दोस्त| 
परछाई के अलावा दूसरा साया है दोस्त||
जिंदगी की कविता का सार है दोस्त| 
सच कहूं 
भगवान का साक्षात दूसरा अवतार है दोस्त||

-मयंक पटेल

"दोस्त" कीड़े लगी फसल में कीटनाशक है दोस्त| भेड़ो की बस्ती में शावक है दोस्त|| खाली पड़े मकान में मकड़ी का जाला है दोस्त| शहर का साफ़ सुथरा नाला है दोस्त || बिन पेट्रोल की गाडी है दोस्त | ढीले पजामे की नाड़ी है दोस्त|| बेइज्जत जिंदगी में हल्का सा मान है दोस्त| बेरोज़गार जीवन में उधारी की दुकान है दोस्त|| ज्ञानी महात्मा का आधा अधूरा वरदान है दोस्त | फ़टे बांसो से निकला सुरीला गान है दोस्त|| मुरझाये फूलों की माला है दोस्त| परंतु मुसीबत के वक्त सैनिक का भाला है दोस्त|| बेरंग पड़े जीवन में इंद्रधनुष की माया है दोस्त| परछाई के अलावा दूसरा साया है दोस्त|| जिंदगी की कविता का सार है दोस्त| सच कहूं भगवान का साक्षात दूसरा अवतार है दोस्त|| -मयंक पटेल

#Friendship #day

People who shared love close

More like this

Trending Topic