White मेरी अम्मा कभी नहीं जताती भी कुछ , | हिंदी कविता Video

"White मेरी अम्मा कभी नहीं जताती भी कुछ , मेरा दुःख सह जाती अम्मा। हमें खिलाती बड़े प्यार से , खुद भूखे सो जाती अम्मा। एक एक पाई रही जोड़ती, मुझ पर थी लुटाती अम्मा। दुनिया भर के दुख सहती, और मुझे बचाती अम्मा। खुशियाँ सारी मेरे लिए ही, जाने कहाँ से लाती अम्मा। भोली-भाली व प्यारी प्यारी, सबसे थी सुन्दर मेरी अम्मा। धरती सी थी सहने की क्षमता, थी त्याग की मूरत मेरी अम्मा। सारा प्यार लुटाती थी मुझपर, सब कष्टों से थी बचाती अम्मा। ईश्वर तो है मन्दिर की शोभा, घर मन्दिर की है मेरी अम्मा। सब कोई पूजे हैं देवी-देवता, मैं तो हूँ पूजती अपनी अम्मा। ©Shivkumar "

White मेरी अम्मा कभी नहीं जताती भी कुछ , मेरा दुःख सह जाती अम्मा। हमें खिलाती बड़े प्यार से , खुद भूखे सो जाती अम्मा। एक एक पाई रही जोड़ती, मुझ पर थी लुटाती अम्मा। दुनिया भर के दुख सहती, और मुझे बचाती अम्मा। खुशियाँ सारी मेरे लिए ही, जाने कहाँ से लाती अम्मा। भोली-भाली व प्यारी प्यारी, सबसे थी सुन्दर मेरी अम्मा। धरती सी थी सहने की क्षमता, थी त्याग की मूरत मेरी अम्मा। सारा प्यार लुटाती थी मुझपर, सब कष्टों से थी बचाती अम्मा। ईश्वर तो है मन्दिर की शोभा, घर मन्दिर की है मेरी अम्मा। सब कोई पूजे हैं देवी-देवता, मैं तो हूँ पूजती अपनी अम्मा। ©Shivkumar

#mothers_day #motherlove #Mother #mother❤️ #mother_Love



मेरी अम्मा

कभी नहीं जताती भी कुछ ,
मेरा दुःख सह जाती अम्मा।
हमें खिलाती बड़े #प्यार से ,
खुद भूखे सो जाती अम्मा।

एक एक पाई रही जोड़ती,
मुझ पर थी लुटाती अम्मा।
दुनिया भर के दुख सहती,
और मुझे बचाती अम्मा।

#खुशियाँ सारी मेरे लिए ही,
जाने कहाँ से लाती अम्मा।
भोली-भाली व प्यारी #प्यारी ,
सबसे थी सुन्दर मेरी #अम्मा

धरती सी थी सहने की क्षमता,
थी त्याग की #मूरत मेरी अम्मा।
सारा प्यार लुटाती थी मुझपर,
सब कष्टों से थी बचाती अम्मा।

ईश्वर तो है मन्दिर की शोभा,
घर मन्दिर की है मेरी अम्मा।
सब कोई पूजे हैं देवी-देवता,
मैं तो हूँ पूजती अपनी अम्मा।


अर्श suwarta Åãfrēēñ poonam atrey Disha NAZAR ARTI DEVI(Modern Mira Bai) PФФJД ЦDΞSHI Anshu writer Anupriya कथायति Ritu Tyagi Satyam Singh unknown writer Riya Soni Pyar Karoge Anjali Sharma M@nsi Bisht Ambika Jha sonahhh Ishika –Varsha Shukla Prajwal Bhalerao Ankit verma 'utkarsh' mithilani.@ Soni s... Sakshi Dhingra Aashi__ kajal___ Harshada Patil Dharmendra Barot Radhika Aradhiya Pooja Udeshi maadhu09 @sudha kori @Miss Payal @bhojpuri romance @Angel Nikki Sabina akter छाबिना

People who shared love close

More like this

Trending Topic