किसने क्या- क्या बतलाया है अजी हमनें नहीं कुछ जाना | हिंदी Video

"किसने क्या- क्या बतलाया है अजी हमनें नहीं कुछ जाना हैं ऐ मुरली वाले श्याम आ जाओ अब हमनें तुमको पुकारा हैं अजी प्रश्न उठा है बेहद- गहरा प्रभु उसका तुम समाधान करो जो भी झूठा- आरोप लगाए उसका तुम काम तमाम करो अरे बहुत हुआ प्रभु मेरा संयम अब नित प्रभु धीरज डोल रहा गर -सच में ही श्रद्धा सच्ची है फिर परिणाम तुम्हें देना होगा प्रभु मैने तुमसे कुछ ना माँगा अब तुमसे यह अर्ज हमारी हैं मेरी अब सारी लगन ओ कान्हा तुम पर नित- नित बलिहारी है ©ANOOP PANDEY "

किसने क्या- क्या बतलाया है अजी हमनें नहीं कुछ जाना हैं ऐ मुरली वाले श्याम आ जाओ अब हमनें तुमको पुकारा हैं अजी प्रश्न उठा है बेहद- गहरा प्रभु उसका तुम समाधान करो जो भी झूठा- आरोप लगाए उसका तुम काम तमाम करो अरे बहुत हुआ प्रभु मेरा संयम अब नित प्रभु धीरज डोल रहा गर -सच में ही श्रद्धा सच्ची है फिर परिणाम तुम्हें देना होगा प्रभु मैने तुमसे कुछ ना माँगा अब तुमसे यह अर्ज हमारी हैं मेरी अब सारी लगन ओ कान्हा तुम पर नित- नित बलिहारी है ©ANOOP PANDEY

@Sweety mehta

People who shared love close

More like this

Trending Topic