एक कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार की जाएगी । एक ब | हिंदी कविता

"एक कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार की जाएगी । एक बार फिर हाथो की नसों से निकले खून की स्याही बनाई जाएगी ।। फिर लिखी जाएगी तेरी यादें और तेरी बाते। एक बार फिर ये आंखे रो कर लाल की जाएंगी।। टूटे हुए दिल को संजोया जायेगा । बिखरे हुए चादरों की सिलवट को फिर संजोया जायेगा । फिर तेरी यादों को लिटा के बाहों में उन्हें भर कर जी भर के रोया जायेगा।। तेरी तस्वीर को खो के पाने की चाहत हमेशा होती रहेगी । तेरे पास न हो तस्वीर मेरी ,लेकिन तेरी तस्वीर से अपनी जिंदगी की कहानी बनाई जाएगी । नाम नही लूंगा बेसक तू किसी दुआ से कम नही थी। तुझे पाने की चाहत में हर मंदिर हर दरगाह पर सजदा जरूर किया था। तेरा नाम नही लूंगा इस कविता में लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।। कातिलों की बस्ती थी अपनो की नाराजगी थी। तुझे खोने के डर से गुस्से भी मैने अपने शांत किए थे।। मेरा रोना और फिर तुझे याद करना तुझे बुरा बेसक ना लगा फिर भी तुझे माफ़ करना। याद है वो मातम की रात तू रात जगी और मुझे अपने पास बुलाया । डर लगता था तुझको फिर भी भरोसा मुझपर जताया ।। नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था । इस दिल से तेरे लिए दुआओ का सजदा आज भी किया जाएगा।। तुम्हारे जन्मदिन का महीना आ गया तारीक भी छबीस वा याद आ गया । नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया ।। ©Rv goswami"

 एक कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार की जाएगी ।
एक बार फिर हाथो की नसों से निकले खून की स्याही बनाई जाएगी ।।
फिर लिखी जाएगी तेरी यादें और तेरी बाते।
एक बार फिर ये आंखे रो कर लाल की जाएंगी।।
टूटे हुए दिल को संजोया जायेगा ।
बिखरे हुए चादरों की सिलवट को फिर संजोया जायेगा ।
फिर तेरी यादों को लिटा के बाहों में उन्हें भर कर जी भर के रोया जायेगा।।
तेरी तस्वीर को खो के पाने की चाहत हमेशा होती रहेगी ।
तेरे पास न हो तस्वीर मेरी ,लेकिन तेरी तस्वीर से अपनी जिंदगी की कहानी बनाई जाएगी ।
नाम नही लूंगा बेसक तू किसी दुआ से कम नही थी।
तुझे पाने की चाहत में हर मंदिर हर दरगाह पर सजदा जरूर किया था।
तेरा नाम नही लूंगा इस कविता में लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।।
कातिलों की बस्ती थी अपनो की नाराजगी थी।
तुझे खोने के डर से गुस्से भी मैने अपने शांत किए थे।।
मेरा रोना और फिर तुझे याद करना तुझे बुरा बेसक ना लगा फिर भी तुझे माफ़ करना।
याद है वो मातम की रात तू रात जगी और मुझे अपने पास बुलाया ।
डर लगता था तुझको फिर भी भरोसा मुझपर जताया ।।
नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।
इस दिल से तेरे लिए दुआओ का  सजदा आज भी किया जाएगा।।
तुम्हारे जन्मदिन का महीना आ गया तारीक भी छबीस वा याद आ गया ।
नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया ।।

©Rv goswami

एक कहानी फिर से लिखने के लिए तैयार की जाएगी । एक बार फिर हाथो की नसों से निकले खून की स्याही बनाई जाएगी ।। फिर लिखी जाएगी तेरी यादें और तेरी बाते। एक बार फिर ये आंखे रो कर लाल की जाएंगी।। टूटे हुए दिल को संजोया जायेगा । बिखरे हुए चादरों की सिलवट को फिर संजोया जायेगा । फिर तेरी यादों को लिटा के बाहों में उन्हें भर कर जी भर के रोया जायेगा।। तेरी तस्वीर को खो के पाने की चाहत हमेशा होती रहेगी । तेरे पास न हो तस्वीर मेरी ,लेकिन तेरी तस्वीर से अपनी जिंदगी की कहानी बनाई जाएगी । नाम नही लूंगा बेसक तू किसी दुआ से कम नही थी। तुझे पाने की चाहत में हर मंदिर हर दरगाह पर सजदा जरूर किया था। तेरा नाम नही लूंगा इस कविता में लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था ।। कातिलों की बस्ती थी अपनो की नाराजगी थी। तुझे खोने के डर से गुस्से भी मैने अपने शांत किए थे।। मेरा रोना और फिर तुझे याद करना तुझे बुरा बेसक ना लगा फिर भी तुझे माफ़ करना। याद है वो मातम की रात तू रात जगी और मुझे अपने पास बुलाया । डर लगता था तुझको फिर भी भरोसा मुझपर जताया ।। नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया था । इस दिल से तेरे लिए दुआओ का सजदा आज भी किया जाएगा।। तुम्हारे जन्मदिन का महीना आ गया तारीक भी छबीस वा याद आ गया । नाम नही लूंगा लेकिन तुझे पूजा जरूर गया ।। ©Rv goswami

#Nojoto #nojoto2021 #shayri #kavita #ishaq #Love

#Sea @Priya Nikalje Ayushi Agrawal @yashika @Shiwani Sharma @Anupriya Das

People who shared love close

More like this

Trending Topic