खतो से तेरा पैगाम आता रहा हर पल तू दिल मे समाता रह | हिंदी लव

"खतो से तेरा पैगाम आता रहा हर पल तू दिल मे समाता रहा ता उम्र चलता रहा ये सिलसिला हमारे जाने के बाद ही तू हमसे मिला। फिर भी हम तेरी राह तकते रहे जीते जी न मिले, मरने के बाद तो मिले पर खुदा ने यहाँ भी धोखा दिया तू मेरा नही था तू किसी और का हो गया। अब तो शिकायत भी न कर सके अकेले थे अकेले ही रह गये फिर से मागेंगे दुआ में तुमको खुदा से यही इलतजा करते है। ©Neetu Vaish"

 खतो से तेरा पैगाम आता रहा
हर पल तू दिल मे समाता रहा
ता उम्र चलता रहा ये सिलसिला
हमारे जाने के बाद ही तू हमसे मिला। 

फिर भी हम तेरी राह तकते रहे
जीते जी न मिले,
मरने के बाद तो मिले
पर खुदा ने यहाँ भी धोखा दिया
तू  मेरा नही था तू किसी और का हो गया। 

अब तो शिकायत भी न कर सके
अकेले थे अकेले ही रह गये
फिर से मागेंगे दुआ में तुमको
खुदा से यही इलतजा करते है।

©Neetu Vaish

खतो से तेरा पैगाम आता रहा हर पल तू दिल मे समाता रहा ता उम्र चलता रहा ये सिलसिला हमारे जाने के बाद ही तू हमसे मिला। फिर भी हम तेरी राह तकते रहे जीते जी न मिले, मरने के बाद तो मिले पर खुदा ने यहाँ भी धोखा दिया तू मेरा नही था तू किसी और का हो गया। अब तो शिकायत भी न कर सके अकेले थे अकेले ही रह गये फिर से मागेंगे दुआ में तुमको खुदा से यही इलतजा करते है। ©Neetu Vaish

इंतजार

#alone

People who shared love close

More like this

Trending Topic