हर बार इतना क्यों सोचते हो चलो कभी हार भी गए तो क्

"हर बार इतना क्यों सोचते हो चलो कभी हार भी गए तो क्या पर खुद से भी क्यों हारते हो ये अंधेरा तो कुछ पल का ही मेहमान है ये हार भी समझो कुछ पल का ईनाम है पंख लगे हैं होसलो का फिर क्यों घायल बैठे हो तुम्हें तो मंजिल फतेह करनी है और तुम हार से चिपके बैठे हो जिंदगी का जंग है मेरे यार, दौडना भी तुम्हीं को है और गिरकर संभलना भी तुम्हीं को है।। -bebak_poetry ©bebak_poetry"

 हर बार इतना क्यों सोचते हो
चलो कभी हार भी गए तो क्या
पर खुद से भी क्यों हारते हो
ये अंधेरा तो कुछ पल का ही मेहमान है
ये हार भी समझो कुछ पल का ईनाम है
पंख लगे हैं होसलो का फिर क्यों घायल बैठे हो
तुम्हें तो मंजिल फतेह करनी है और तुम हार से चिपके बैठे हो
जिंदगी का जंग है मेरे यार, दौडना भी तुम्हीं को है
और गिरकर संभलना भी तुम्हीं को है।।
-bebak_poetry

©bebak_poetry

हर बार इतना क्यों सोचते हो चलो कभी हार भी गए तो क्या पर खुद से भी क्यों हारते हो ये अंधेरा तो कुछ पल का ही मेहमान है ये हार भी समझो कुछ पल का ईनाम है पंख लगे हैं होसलो का फिर क्यों घायल बैठे हो तुम्हें तो मंजिल फतेह करनी है और तुम हार से चिपके बैठे हो जिंदगी का जंग है मेरे यार, दौडना भी तुम्हीं को है और गिरकर संभलना भी तुम्हीं को है।। -bebak_poetry ©bebak_poetry

#motivation # success # life # trending #nojoto # poetry

#lost

People who shared love close

More like this

Trending Topic