कविता कैसे बनती हैं...? अनगिनत किरदारों को निभाते- | हिंदी कविता Video

"कविता कैसे बनती हैं...? अनगिनत किरदारों को निभाते-निभाते, जब खुद ही को भूल जाती है जिंदगी, सबकी सुनते-सुनते अपनी ही नहीं कह पाते, शोर हो पर अपनी आवाज नहीं सुन पाते, बीते पलों की याद से जब आँखें नम हो जाती, भविष्य सोचते-सोचते जब राते कम पड़ जाती, जो हो रहा जो चल रहा उसके मौन साक्षी होते, लोगों के विचारों से जब हमारे विचार नहीं मिल पाते, चाहत और जरूरतों में जब कशमकश चलती, कोई पगली जब प्रेम लिखने को हैं डरती, मुश्किले बड़ी जिंदगी जब छोटी लगती, सच समझ आये रोने से बस आँखें खराब होती, आकाश को छूने के सपने जब बार- बार टूटते, सफर में जब बार-बार हमसफ़र छूटते हैं, तब दिल से आवाज आती हैं और कलम चलती है, तभी तो भावनाएं एक कविता बनती है... ©Priya Gour "

कविता कैसे बनती हैं...? अनगिनत किरदारों को निभाते-निभाते, जब खुद ही को भूल जाती है जिंदगी, सबकी सुनते-सुनते अपनी ही नहीं कह पाते, शोर हो पर अपनी आवाज नहीं सुन पाते, बीते पलों की याद से जब आँखें नम हो जाती, भविष्य सोचते-सोचते जब राते कम पड़ जाती, जो हो रहा जो चल रहा उसके मौन साक्षी होते, लोगों के विचारों से जब हमारे विचार नहीं मिल पाते, चाहत और जरूरतों में जब कशमकश चलती, कोई पगली जब प्रेम लिखने को हैं डरती, मुश्किले बड़ी जिंदगी जब छोटी लगती, सच समझ आये रोने से बस आँखें खराब होती, आकाश को छूने के सपने जब बार- बार टूटते, सफर में जब बार-बार हमसफ़र छूटते हैं, तब दिल से आवाज आती हैं और कलम चलती है, तभी तो भावनाएं एक कविता बनती है... ©Priya Gour

🖤🖤
bhavnao ko Kavita bnne me jitna smy lgta h utna hi smy lgta h kisiko kalpnao se hkikt me likhne me... or utna smy lgta h kisiko pdhne or smjhne me... baat kdvi nhi pr gehri h 💫
sbhi sikhne likhne or pdhne valo ko der se poetry day ki bdhai 🖤🖤
#WorldPoetryDay
#22march 10:32
#realityoflife
#nojotowriters
#hakikat

People who shared love close

More like this

Trending Topic