White कहाँ कहाँ मिन्नते करेगा कहाँ तू डर डर भटकेगा | हिंदी Poetry Vide

"White कहाँ कहाँ मिन्नते करेगा कहाँ तू डर डर भटकेगा, सारे मंदिर मस्जिद जा के देख माँ से बड़ा खुदा ना पाएगा..। कितने भी हो काँटे राहो में, या हों तू मझधार में सारे मुश्किलों को जवाब बस तू माँ के पास पायेगा। कोई दिवस दिन नहीं होता माँ के किरदार को समझ पाने को, रख कुछ भार चल तू 9 महिने, सारा घमंड तेरा वहीँ बिखर जायेगा। कितना भी कर ले तू कभी बड़ा नहीं बन पायेगा , एक माँ के बिना तेरा महल भी छोटा नजर आएगा..। सुना पड़ जाता हैं सारा जीवन और घर का कोना कोना एक माँ के एहसास से तू निश्चिन्त होकर नींद ले पायेगा, जब जब कोई इतिहास के पन्नो में यशोगान देखेगा, एक माँ से बड़ा योद्धा वो कभी भी नहीं पायेगा। Mother's Day ©RAVI PARIHAR "

White कहाँ कहाँ मिन्नते करेगा कहाँ तू डर डर भटकेगा, सारे मंदिर मस्जिद जा के देख माँ से बड़ा खुदा ना पाएगा..। कितने भी हो काँटे राहो में, या हों तू मझधार में सारे मुश्किलों को जवाब बस तू माँ के पास पायेगा। कोई दिवस दिन नहीं होता माँ के किरदार को समझ पाने को, रख कुछ भार चल तू 9 महिने, सारा घमंड तेरा वहीँ बिखर जायेगा। कितना भी कर ले तू कभी बड़ा नहीं बन पायेगा , एक माँ के बिना तेरा महल भी छोटा नजर आएगा..। सुना पड़ जाता हैं सारा जीवन और घर का कोना कोना एक माँ के एहसास से तू निश्चिन्त होकर नींद ले पायेगा, जब जब कोई इतिहास के पन्नो में यशोगान देखेगा, एक माँ से बड़ा योद्धा वो कभी भी नहीं पायेगा। Mother's Day ©RAVI PARIHAR

#love_shayari

People who shared love close

More like this

Trending Topic