White देखना मिलेगे कभी तुम्हे हम गेरो की तरह देखें | हिंदी Shayari Vid

"White देखना मिलेगे कभी तुम्हे हम गेरो की तरह देखेंगे कभी हम तुम्हे अजनबियों की तरह कई सारे अल्फाज होंगे मेरे पास सुना ना सकूंगी होगी बाते कई बता ना सकूंगी मेरे अश्क की वजह मुझे सबसे छुपानी पड़ेगी कोई पूछ न ले मेरा हाल मुझसे मुझे चहरे पे मुस्कानी लानी पड़ेगी हम लोट जाएंगे उस महफिल से गेरो की तरह देखना पड़ेगा उसे कभी अजनबियों कि तरह की नजर ना मिले तो ही अच्छा है अभी भी लगता है उसकी आंखों में इश्क मेरे लिए सच्चा है यू उल्फत बार बार हो जाएगी इतनी लंबी जुदाई बर्बाद हो जाएगी अब हो गए अनजान है मेरी जिंदगी का हर एक शकस गुमनाम है तुम हो गए हो गेर अच्छा है सुनो आज भी मेरी आखों में भी इश्क उसके लिए सच्चा है देखना मिलेंगे कभी गेरो की तरह देखेंगे कभी अजनबियों के तरह । ©Pooja Bansal "

White देखना मिलेगे कभी तुम्हे हम गेरो की तरह देखेंगे कभी हम तुम्हे अजनबियों की तरह कई सारे अल्फाज होंगे मेरे पास सुना ना सकूंगी होगी बाते कई बता ना सकूंगी मेरे अश्क की वजह मुझे सबसे छुपानी पड़ेगी कोई पूछ न ले मेरा हाल मुझसे मुझे चहरे पे मुस्कानी लानी पड़ेगी हम लोट जाएंगे उस महफिल से गेरो की तरह देखना पड़ेगा उसे कभी अजनबियों कि तरह की नजर ना मिले तो ही अच्छा है अभी भी लगता है उसकी आंखों में इश्क मेरे लिए सच्चा है यू उल्फत बार बार हो जाएगी इतनी लंबी जुदाई बर्बाद हो जाएगी अब हो गए अनजान है मेरी जिंदगी का हर एक शकस गुमनाम है तुम हो गए हो गेर अच्छा है सुनो आज भी मेरी आखों में भी इश्क उसके लिए सच्चा है देखना मिलेंगे कभी गेरो की तरह देखेंगे कभी अजनबियों के तरह । ©Pooja Bansal

#love_shayari मिलना भी अच्छा है बिछड़ना भी अच्छा है

People who shared love close

More like this

Trending Topic