White वफ़ा नहीं करती थी, पर वो बा-वफा भी थी, पूरी | हिंदी Shayari Vide

"White वफ़ा नहीं करती थी, पर वो बा-वफा भी थी, पूरी तरह न सही पर थोड़ी सी खफ़ा भी थी। दर्द- ए-दिल बताऊँ तो, वो दवा भी थी, दुआवो में हाथ उठाऊँ तो, वो दुआ भी थी। मैं तन्हा हो जाऊँ तो, वो कारवां भी थी, अगर सुनाऊँ तो खूबसूरत सी दास्तां भी थी। नज़र कुर्बत में ऊठाऊँ तो वो यहाँ भी थी, निगाहें दूर तलक ले जाऊँ तो वो वहाँ भी थी। इबादत में सर झुकाऊँ तो वो रब की रज़ा भी थी, मैं धड़कनें सुनाऊँ तो वो धड़क ने की वजह भी थी। ©Aarzoo smriti "

White वफ़ा नहीं करती थी, पर वो बा-वफा भी थी, पूरी तरह न सही पर थोड़ी सी खफ़ा भी थी। दर्द- ए-दिल बताऊँ तो, वो दवा भी थी, दुआवो में हाथ उठाऊँ तो, वो दुआ भी थी। मैं तन्हा हो जाऊँ तो, वो कारवां भी थी, अगर सुनाऊँ तो खूबसूरत सी दास्तां भी थी। नज़र कुर्बत में ऊठाऊँ तो वो यहाँ भी थी, निगाहें दूर तलक ले जाऊँ तो वो वहाँ भी थी। इबादत में सर झुकाऊँ तो वो रब की रज़ा भी थी, मैं धड़कनें सुनाऊँ तो वो धड़क ने की वजह भी थी। ©Aarzoo smriti

#Wafa nhi karti thi par wo bawafa v thi

People who shared love close

More like this

Trending Topic