White दिल के दहकते जज़्बात, अब सँभालू कैसे, इस द | हिंदी शायरी

"White दिल के दहकते जज़्बात, अब सँभालू कैसे, इस दिल से उस चेहरे को, अब निकालूँ कैसे, जिस दर्द को पिया था हमने, दवा जानकर, उस दर्द से अब दामन अपना, छुड़ा लूँ कैसे, जिस रिश्ते हर क़दम पर, धोखा ही दिया है, उस रिश्ते से अब तू ही बता, निभा लूँ कैसे, जो छीन ले गया हैं, मेरे लबों की मुस्कान तक, उस सँगदिल से दिल को, अब लगा लूँ कैसे, सोचा था भर ही जायेंगें, अभी जो ज़ख्म हरे हैं, जो बन गए नासूर, उन्हें जिस्म पर पालूँ कैसे।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey"

 White  दिल के दहकते  जज़्बात, अब  सँभालू कैसे,
इस दिल से उस चेहरे को, अब निकालूँ कैसे,

जिस  दर्द को  पिया था हमने, दवा जानकर,
उस दर्द से अब दामन अपना, छुड़ा  लूँ  कैसे,

जिस रिश्ते हर क़दम पर,  धोखा ही दिया है,
उस रिश्ते से अब  तू  ही बता, निभा लूँ कैसे,

जो छीन ले गया हैं, मेरे लबों की मुस्कान तक,
उस सँगदिल  से दिल  को, अब लगा  लूँ कैसे,

सोचा था भर ही जायेंगें, अभी जो ज़ख्म हरे हैं,
जो बन गए नासूर,  उन्हें   जिस्म पर पालूँ कैसे।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey

White दिल के दहकते जज़्बात, अब सँभालू कैसे, इस दिल से उस चेहरे को, अब निकालूँ कैसे, जिस दर्द को पिया था हमने, दवा जानकर, उस दर्द से अब दामन अपना, छुड़ा लूँ कैसे, जिस रिश्ते हर क़दम पर, धोखा ही दिया है, उस रिश्ते से अब तू ही बता, निभा लूँ कैसे, जो छीन ले गया हैं, मेरे लबों की मुस्कान तक, उस सँगदिल से दिल को, अब लगा लूँ कैसे, सोचा था भर ही जायेंगें, अभी जो ज़ख्म हरे हैं, जो बन गए नासूर, उन्हें जिस्म पर पालूँ कैसे।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey

#दहकतेज़ज़्बात
#पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिन्दी शायरी हिंदी में शायरी दर्द @Sunita Pathania अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर @vineetapanchal अदनासा- @Rameshkumar Mehra Mehra @Ravi Ranjan Kumar Kausik

People who shared love close

More like this

Trending Topic