ये आग मुझमें जली है जो , वो खुद को बेच के जलाई है

"ये आग मुझमें जली है जो , वो खुद को बेच के जलाई है। सासें इसमें फूंकी हैं, और नींद से तपाई है। अब जो यह जली है तोह, मशाल तो इसकी बनाऊंगा। और जिन जिन ने इसे सेका है, उनकी खुशनसीबी बतलाऊंगा। अब धीर तू जागा है , माना बेमतलब ही भागा है अब युद्ध होगा महाभारत सा , जिसमें करण भी तू और अर्जुन भी तू, किस्से जिसके दूर तलक होंगे, रणभूमि रंगेगी एहसासों से, और सिपाही होंगे विचार तेरे, पर जीत होगी खाबों की... ये आग मुझमें जली है जो, वो महाभारत दिखलाएगी। और बोहोत उठेंगे करण अर्जुन , ऐसी भावना जगाएगी।। ©Dhir"

 ये आग मुझमें जली है जो , 
वो खुद को बेच के जलाई है।
सासें इसमें फूंकी हैं,
और नींद से तपाई है।
अब जो यह जली है तोह,
मशाल तो इसकी बनाऊंगा।
और जिन जिन ने इसे सेका है,
उनकी खुशनसीबी बतलाऊंगा।

अब धीर तू जागा है ,
माना बेमतलब ही भागा है
अब युद्ध होगा महाभारत सा ,
जिसमें करण भी तू और अर्जुन भी तू,
किस्से जिसके दूर तलक होंगे,
रणभूमि रंगेगी एहसासों से,
और सिपाही होंगे विचार तेरे,
पर जीत होगी खाबों की...

ये आग मुझमें जली है जो,
वो महाभारत दिखलाएगी।
और बोहोत उठेंगे करण अर्जुन , ऐसी भावना जगाएगी।।

©Dhir

ये आग मुझमें जली है जो , वो खुद को बेच के जलाई है। सासें इसमें फूंकी हैं, और नींद से तपाई है। अब जो यह जली है तोह, मशाल तो इसकी बनाऊंगा। और जिन जिन ने इसे सेका है, उनकी खुशनसीबी बतलाऊंगा। अब धीर तू जागा है , माना बेमतलब ही भागा है अब युद्ध होगा महाभारत सा , जिसमें करण भी तू और अर्जुन भी तू, किस्से जिसके दूर तलक होंगे, रणभूमि रंगेगी एहसासों से, और सिपाही होंगे विचार तेरे, पर जीत होगी खाबों की... ये आग मुझमें जली है जो, वो महाभारत दिखलाएगी। और बोहोत उठेंगे करण अर्जुन , ऐसी भावना जगाएगी।। ©Dhir

#Aag

People who shared love close

More like this

Trending Topic