White मर्रम्मत चल रही है मेरी जान....... बेतरतीब ब | हिंदी कविता Video

"White मर्रम्मत चल रही है मेरी जान....... बेतरतीब बीतती ये जिंदगी की, बिगड़ी आदतों की, सहमी धड़कनों की, धुंधली राहों की ....,, मर्रम्मत चल रही है मेरी जान....... डगमगाते हौसलों की , काँपते हाथों की , छूटती सांसों की , टूटती आंसों की , मर्रम्मत चल रही है मेरी जान...... हारते मन की , लड़खड़ाते कदम की , शायद घबराई सी है वो आँखों में पलती स्वप्न की , सफर की आग़ाज़ करने वाली उस ‌‌प्रण की ....,, मर्रम्मत चल रही है मेरी जान...... कुछ सवालों की , कुछ जवाबों की , अंधेरों में भटकाती हैं मुझे जो उन बीते पलों की , मर्रम्मत चल रही हैं, वो सारे आने वाले कलों की ... ©Ajnabii Inherself "

White मर्रम्मत चल रही है मेरी जान....... बेतरतीब बीतती ये जिंदगी की, बिगड़ी आदतों की, सहमी धड़कनों की, धुंधली राहों की ....,, मर्रम्मत चल रही है मेरी जान....... डगमगाते हौसलों की , काँपते हाथों की , छूटती सांसों की , टूटती आंसों की , मर्रम्मत चल रही है मेरी जान...... हारते मन की , लड़खड़ाते कदम की , शायद घबराई सी है वो आँखों में पलती स्वप्न की , सफर की आग़ाज़ करने वाली उस ‌‌प्रण की ....,, मर्रम्मत चल रही है मेरी जान...... कुछ सवालों की , कुछ जवाबों की , अंधेरों में भटकाती हैं मुझे जो उन बीते पलों की , मर्रम्मत चल रही हैं, वो सारे आने वाले कलों की ... ©Ajnabii Inherself

#Moon

People who shared love close

More like this

Trending Topic