White सबसे पहले हमें हमारी, हमारे देश की सुरक्षा, | हिंदी विचार Video

"White सबसे पहले हमें हमारी, हमारे देश की सुरक्षा, अखण्डता और संप्रभुता के बारे में सोचना चाहिए।कोई आपके पैरों से आपकी जमीन खींच लेगा तो आप कहाँ निवास करेंगे?आप का जीवन ही सुरक्षित नहीं रहा तो मुफ्त के नल -बिजली, पेट्रोल,प्याज़ -लहसुन का क्या करेंगे? आपके बच्चे, आपकी पीढ़ियां असुरक्षा के साये में रहे तो आपका मन चैन -सुकून से रह सकता है क्या....? तो इन मूलभूत आवश्यकताओं , जीवन और जमीन की सुरक्षा के बारे में सोचकर वोट देने घर से निकलिए।घर से निकलकर, पास पड़ोसियों को भी साथ लेकर, जगाकर, सोच -विचार कर योग्य, काबिल और देशप्रेमी नेतृत्व को चुनिए। इस धरती पर रहकर,इसी धरती को कोसने वालों को, जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करने वालों को, आपको नाना प्रकार के प्रलोभन देने वालों को सिरे से नकार दीजिए तभी आपका बेशक़ीमती वोट, आपका भविष्य सुरक्षित रखने के साथ- साथ ,आपको और आपके परिवार को खुशहाली व समृद्धि भी देगा। ©Anjali Jain "

White सबसे पहले हमें हमारी, हमारे देश की सुरक्षा, अखण्डता और संप्रभुता के बारे में सोचना चाहिए।कोई आपके पैरों से आपकी जमीन खींच लेगा तो आप कहाँ निवास करेंगे?आप का जीवन ही सुरक्षित नहीं रहा तो मुफ्त के नल -बिजली, पेट्रोल,प्याज़ -लहसुन का क्या करेंगे? आपके बच्चे, आपकी पीढ़ियां असुरक्षा के साये में रहे तो आपका मन चैन -सुकून से रह सकता है क्या....? तो इन मूलभूत आवश्यकताओं , जीवन और जमीन की सुरक्षा के बारे में सोचकर वोट देने घर से निकलिए।घर से निकलकर, पास पड़ोसियों को भी साथ लेकर, जगाकर, सोच -विचार कर योग्य, काबिल और देशप्रेमी नेतृत्व को चुनिए। इस धरती पर रहकर,इसी धरती को कोसने वालों को, जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करने वालों को, आपको नाना प्रकार के प्रलोभन देने वालों को सिरे से नकार दीजिए तभी आपका बेशक़ीमती वोट, आपका भविष्य सुरक्षित रखने के साथ- साथ ,आपको और आपके परिवार को खुशहाली व समृद्धि भी देगा। ©Anjali Jain

#sad_shayari 19.05.24

People who shared love close

More like this

Trending Topic