न जाने कैसी हो गई हूं मैं? न किसी से बात करने का | हिंदी कविता Video

" न जाने कैसी हो गई हूं मैं? न किसी से बात करने का दिल करता है... और न ही किसी से मिलने का,,,, बाहर जाने का भी मन नहीं होता अब, बस अकेले रहना रास आने लगा है मुझे। न ही दिल में कोई फीलिंग्स बाकी हैं.... हंसती हूं तो लगता है एक बोझ रखा है होंठों पर,,, रोती हुई आंखें भला किसको पसंद होती हैं ? अब बस खामोशी है....😶 मेरे और इस चार दीवारी के बीच🫣 और कुछ नहीं👎 बस खामोशी 🤫!!!! ©Bikhre lafz "

न जाने कैसी हो गई हूं मैं? न किसी से बात करने का दिल करता है... और न ही किसी से मिलने का,,,, बाहर जाने का भी मन नहीं होता अब, बस अकेले रहना रास आने लगा है मुझे। न ही दिल में कोई फीलिंग्स बाकी हैं.... हंसती हूं तो लगता है एक बोझ रखा है होंठों पर,,, रोती हुई आंखें भला किसको पसंद होती हैं ? अब बस खामोशी है....😶 मेरे और इस चार दीवारी के बीच🫣 और कुछ नहीं👎 बस खामोशी 🤫!!!! ©Bikhre lafz

Na jane kaisi ho gyi hu main....

#aloneme #sadgirl #sadpoetry #poetry #hindipoetry #poetryaddicts Mohitrock f44 #शुन्य राणा Prince_" अल्फाज़" @Untold story [Maahi] Mr Ismail Khan (गुमनाम राइटर)

People who shared love close

More like this

Trending Topic