शायरों की मोहब्बत!!! शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल | हिंदी Love

"शायरों की मोहब्बत!!! शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है उनकी हर शायरी उनकी खुद की ही कहानी होती है हर कहानी अपनी वो शायरी में बताएंगे और अगर कोई पूछे सब ठीक तो है तो मियां ये बस शायरी है कहकर मुकुराएंगे गम तो हज़ार है इनकी जिंदगी में भी लेकिन खुश बहुत हैं ऐसा कहते नही थकेंगे हर रात आंखों से उनकी आंसुओ का सैलाब बहता है कितने अकेले है वो इस भीड़ में फिर भी कोई नही जान पाता है कोई पूछे अगर इनसे इनकी कहानी ये फिर शायरी सुना दिया करते है सिलसिला वहीं खत्म हो जाती है सवालों का लेकिन रातों को वो फिर से शायरी लिखा करते है गौर फरमाइएगा, उसमे भी आंसुओ का सैलाब से ही जज़्बात लाते है इसीलिए, शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है वो रातों को अपनी दास्तां लिख सुबह आपको फिर सुनाएंगे आप बस एक शायरी समझ कर यूं ही तारीफें कर निकल जायेंगे और ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।।। ©Kumari Shakshi"

 शायरों की मोहब्बत!!!


शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है
उनकी हर शायरी उनकी खुद की ही कहानी होती है
हर कहानी अपनी वो शायरी में बताएंगे
और अगर कोई पूछे सब ठीक तो है 
तो मियां ये बस शायरी है कहकर मुकुराएंगे
गम तो हज़ार है इनकी जिंदगी में भी
लेकिन खुश बहुत हैं ऐसा कहते नही थकेंगे
हर रात आंखों से उनकी आंसुओ का सैलाब बहता है
कितने अकेले है वो इस भीड़ में फिर भी कोई नही जान पाता है
कोई पूछे अगर इनसे इनकी कहानी
ये फिर शायरी सुना दिया करते है
सिलसिला वहीं खत्म हो जाती है सवालों का लेकिन
रातों को वो फिर से शायरी लिखा करते है
गौर फरमाइएगा, उसमे भी आंसुओ का सैलाब से ही जज़्बात लाते है
इसीलिए, शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है
वो रातों को अपनी दास्तां लिख सुबह आपको फिर सुनाएंगे 
आप बस एक शायरी समझ कर यूं ही तारीफें कर निकल जायेंगे 
और ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।।।

©Kumari Shakshi

शायरों की मोहब्बत!!! शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है उनकी हर शायरी उनकी खुद की ही कहानी होती है हर कहानी अपनी वो शायरी में बताएंगे और अगर कोई पूछे सब ठीक तो है तो मियां ये बस शायरी है कहकर मुकुराएंगे गम तो हज़ार है इनकी जिंदगी में भी लेकिन खुश बहुत हैं ऐसा कहते नही थकेंगे हर रात आंखों से उनकी आंसुओ का सैलाब बहता है कितने अकेले है वो इस भीड़ में फिर भी कोई नही जान पाता है कोई पूछे अगर इनसे इनकी कहानी ये फिर शायरी सुना दिया करते है सिलसिला वहीं खत्म हो जाती है सवालों का लेकिन रातों को वो फिर से शायरी लिखा करते है गौर फरमाइएगा, उसमे भी आंसुओ का सैलाब से ही जज़्बात लाते है इसीलिए, शायरों को मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है वो रातों को अपनी दास्तां लिख सुबह आपको फिर सुनाएंगे आप बस एक शायरी समझ कर यूं ही तारीफें कर निकल जायेंगे और ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।।। ©Kumari Shakshi

#Flower

People who shared love close

More like this

Trending Topic