तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त... मेरे ज़ख्मो पर म

"तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त... मेरे ज़ख्मो पर मरहम का इकरार होगा मेरे आँखों में आँशु का धार होगा । हमने भी जान लिया वो बेवफा है उसको फिर किसी न किसी से प्यार होगा।। फिर किसी को वो बहलायेगी उसे देख कर मुस्कुरायेगी अपना बनाने का हर तरकीब अपनायेगी जन्म-जन्म साथ निभाने की हर कसमें खाएगी । फिर किसी के साथ अत्यचार होगा प्यार के नाम पर जो ये व्यापार होगा खुदा न करे की कोई फिर ईस भंवर जाल में फँसे इससे अच्छा तो गर्दन चाकू पर कटे । ©Purushottam Mishra"

 तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त...
मेरे ज़ख्मो पर मरहम का इकरार होगा 
मेरे आँखों में आँशु का धार होगा ।
हमने भी जान लिया वो बेवफा है 
उसको फिर किसी न किसी से प्यार होगा।।
फिर किसी को वो बहलायेगी
उसे देख कर मुस्कुरायेगी
अपना बनाने का हर तरकीब अपनायेगी 
जन्म-जन्म साथ निभाने की हर कसमें खाएगी ।
फिर किसी के साथ अत्यचार होगा 
प्यार के नाम पर जो ये व्यापार होगा 
खुदा न करे की कोई फिर ईस भंवर जाल में फँसे 
इससे अच्छा तो गर्दन चाकू पर कटे ।

©Purushottam Mishra

तुमनें क्या सोच लिया मेरे दोस्त... मेरे ज़ख्मो पर मरहम का इकरार होगा मेरे आँखों में आँशु का धार होगा । हमने भी जान लिया वो बेवफा है उसको फिर किसी न किसी से प्यार होगा।। फिर किसी को वो बहलायेगी उसे देख कर मुस्कुरायेगी अपना बनाने का हर तरकीब अपनायेगी जन्म-जन्म साथ निभाने की हर कसमें खाएगी । फिर किसी के साथ अत्यचार होगा प्यार के नाम पर जो ये व्यापार होगा खुदा न करे की कोई फिर ईस भंवर जाल में फँसे इससे अच्छा तो गर्दन चाकू पर कटे । ©Purushottam Mishra

#Hopeless

People who shared love close

More like this

Trending Topic