White घाव जहाँ भी देखो, सहलाओ प्यार से । नारों से | हिंदी Poetry

"White घाव जहाँ भी देखो, सहलाओ प्यार से । नारों से भरो नहीं भरो नहीं वादों से अंतराल भरो सदा गीतों-संवादों से हो जाएँगे पठार शर्तिया कछार से । भटके ना राहगीर कोई अँधियारे में दीये की तरह जलो घर के गलियारे में लड़ो आर-पार की लड़ाई अंधकार से । हाथ बनो, पैर बनो राह बनो जंगल में लहरों में नाव बनो सेतु बनो दलदल में प्यासों की प्यास हरो पानी की धार से । ©"SILENT""

 White घाव जहाँ भी देखो, सहलाओ प्यार से ।

नारों से भरो नहीं
भरो नहीं वादों से
अंतराल भरो सदा
गीतों-संवादों से
हो जाएँगे पठार शर्तिया कछार से ।
भटके ना राहगीर 
कोई अँधियारे में
दीये की तरह जलो
घर के गलियारे में 
लड़ो आर-पार की लड़ाई अंधकार से ।
हाथ बनो, पैर बनो
राह बनो जंगल में
लहरों में नाव बनो
सेतु बनो दलदल में
प्यासों की प्यास हरो पानी की धार से ।

©"SILENT"

White घाव जहाँ भी देखो, सहलाओ प्यार से । नारों से भरो नहीं भरो नहीं वादों से अंतराल भरो सदा गीतों-संवादों से हो जाएँगे पठार शर्तिया कछार से । भटके ना राहगीर कोई अँधियारे में दीये की तरह जलो घर के गलियारे में लड़ो आर-पार की लड़ाई अंधकार से । हाथ बनो, पैर बनो राह बनो जंगल में लहरों में नाव बनो सेतु बनो दलदल में प्यासों की प्यास हरो पानी की धार से । ©"SILENT"

#Hindi pantiya#@Anshu writer @T4_tanya_ @Naina @Niaz (Harf) @Mrs.Donia Aakash Bhardwaj

People who shared love close

More like this

Trending Topic