White जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे, कहीं प्यार कही | हिंदी Shayari Vide

"White जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे, कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा। कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो, कहीं आत्मीयता का अभाव मिलेगा कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो, कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो, कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा। कहीं बनेंगे पराए रिश्तें भी अपने तो कहीं अपनों से ही खिंचाव मिलेगा। कहीं होगी तारीफे चेहरे पर तो, कहीं पीठ पे बुराई का घाव मिलेगा । तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे, जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा। रख स्वभाव में शुद्धता का 'स्पर्श' तू, अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा ©Ruchi Rathore "

White जब तक चलेगी जिंदगी की सांसे, कहीं प्यार कहीं टकराव मिलेगा। कहीं बनेंगे संबंध अंतर्मन से तो, कहीं आत्मीयता का अभाव मिलेगा कहीं मिलेगी जिंदगी में प्रशंसा तो, कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा कहीं मिलेगी सच्चे मन से दुआ तो, कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा। कहीं बनेंगे पराए रिश्तें भी अपने तो कहीं अपनों से ही खिंचाव मिलेगा। कहीं होगी तारीफे चेहरे पर तो, कहीं पीठ पे बुराई का घाव मिलेगा । तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे, जैसा तेरा भाव वैसा प्रभाव मिलेगा। रख स्वभाव में शुद्धता का 'स्पर्श' तू, अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा ©Ruchi Rathore

रख स्वभाव में शुद्धता का 'स्पर्श' तू,
अवश्य जिंदगी का पड़ाव मिलेगा
#SunSet
#ruchikikalamse
#Hope @Sethi Ji @indu singh @Lalit Saxena @Anshu writer @R... Ojha

People who shared love close

More like this

Trending Topic